Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 26 दिसंबर 2022 – पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', गरुड़ एयरोस्पेस, अटल बिहारी वाजपेयी

Dec 26, 2022, 18:19 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', गरुड़ एयरोस्पेस और अटल बिहारी वाजपेयी आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 26 December 2022
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 26 December 2022

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 26 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पुष्प कमल दहल 'प्रचंड', गरुड़ एयरोस्पेस और अटल बिहारी वाजपेयी आदि शामिल हैं.

बेस्ट डेटा सिक्योरिटी अवार्ड जीता UIDAI ने

यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथोरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) को हाल ही में सरकारी क्षेत्र में सर्वोत्तम कार्य प्रणाली के लिए बेस्ट डेटा सिक्योरिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह अवार्ड UIDAI को डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ़ इंडिया (DSCI) द्वारा प्रदान किया गया है. इस अवार्ड को 'बेस्ट सिक्यूरिटी प्रैक्टिस इन गवर्नमेंट सेक्टर अवार्ड' के नाम से जाना जाता है.

तीसरी बार बने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड'

नेपाल में एक नए राजनीतिक घटनाक्रम के बाद, सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बन गए है. राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने संविधान के अनुच्छेद 76 (2) के तहत प्रचंड को प्रधानमंत्री नियुक्त कर दिया है. नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और निवर्तमान पीएम शेर बहादुर देउबा के नेतृत्व वाले पांच-पार्टी गठबंधन से बाहर निकलने के बाद 'प्रचंड' के पीएम बनने का रास्ता साफ हुआ.

पहला 'टाइप सर्टिफिकेशन' और 'RPTO' अप्रूवल मिला गरुड़ एयरोस्पेस को DGCA से

स्वदेशी रूप से निर्मित देश के पहले 'किसान ड्रोन' को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने टाइप सर्टिफिकेशन और RPTO (रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन) दोनों की मंजूरी दे दी है. इस किसान ड्रोन का निर्माण भारत की प्रमुख ड्रोन निर्माता गरुड़ एयरोस्पेस ने किया है. गरुड़ एयरोस्पेस देश की पहली ड्रोन कंपनी बन गयी है जिसने DGCA से टाइप सर्टिफिकेशन और पायलट ट्रेनिंग के लिए अप्रूवल प्राप्त किया है.

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी जी के नाम पर रखा गया एक तारे का नाम

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को चिह्नित करते हुए, औरंगाबाद की भाजपा यूनिट ने बताया कि एक तारे का नाम उनके नाम पर रखा गया है. औरंगाबाद भाजपा यूनिट के अध्यक्ष शिरीष बोरालकर ने इस बात की जानकारी दी है. पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को प्रतिवर्ष देश भर में 'सुशासन दिवस' के रूप में भी मनाया जाता है. जिस तारे का नाम उनके नाम पर रखा गया है वह सूर्य से काफी नजदीक का तारा है.

फिजी के नए प्रधानमंत्री बने सितिवेनी राबुका

साउथ पैसिफिक देश, फिजी की संसद ने सितिवेनी राबुका (Sitiveni Rabuka) को देश का नया प्रधानमंत्री चुने जाने की घोषणा की है. संसद में हुई वोटिंग में राबुका के पक्ष में 28 वोट पड़े जबकि पूर्व पीएम वोरोक फ्रैंक बैनिमारामा को 27 वोट मिले. वह देश के 12वें प्रधानमंत्री बने है और यह उनका दूसरा कार्यकाल है. यह घोषणा फिजियन संसद के नव-निर्वाचित अध्यक्ष नाइकामा लालबालावु ने की है. 16 वर्षों के बाद फिजी में किसी को नया पीएम चुना गया है. इसके साथ ही वोरोक फ्रैंक बैनिमारामा के 16 वर्षो के शासन का अंत हो गया है.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News