Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 28 मार्च 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव, इनकम टैक्स के नए नियम, आईपीएल 2023 आदि शामिल हैं.
ओबीसी आरक्षण के साथ होगा यूपी में निकाय चुनाव
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को लेकर एक बड़ी अपडेट आई है, सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के साथ यूपी निकाय चुनाव कराने की इजाजत दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) पर ओबीसी आयोग की रिपोर्ट स्वीकार कर ली है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है और कहा कि "यह आदेश स्वागत योग्य है." निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा दिसंबर 2022 में जारी किये गए नोटिफिकेशन को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया था. जिसमें कहा गया था कि इसमें सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया गया है.
ईपीएफओ ने बढ़ाई ब्याज दर, जानें कितना बढ़ा?
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों को तोहफा देते हुए, कर्मचारियों की भविष्य निधि पर ब्याज दरें बढ़ा दी है. ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.15% कर दी है. केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस बैठक से पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि बैठक के बाद कर्मचारियों को तोहफा मिल सकता है. ईपीएफओ के इस फैसले का लाभ 6 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा. मार्च 2022 में, ईपीएफओ ने 2021-22 के लिए ईपीएफ पर ब्याज घटाकर चार दशक के सबसे निचले स्तर 8.1 प्रतिशत कर दिया था. वित्त वर्ष 2021-22 की ब्याज दर 1977-78 की 8% ब्याज दर के बाद से सबसे कम थी.
1 अप्रैल से आयकर नियमों के इन बदलावों के लिए हो जाए तैयार
इस वित्त वर्ष से इनकम टैक्स के नियमों में कई बदलाव होने जा रहे है. 1 अप्रैल 2023 से ₹3 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा लेकिन पुराने टैक्स सिस्टम के तहत यह सीमा ₹2.5 लाख/वर्ष तक होगी. वही नई नियमों के तहत टैक्स के पांच स्लैब होंगे और इस व्यवस्था में ₹7 लाख तक की वार्षिक आय आयकर छूट के दायरे में आएगी. ₹7 लाख तक कोई टैक्स नहीं: इस वित्त वर्ष से कर छूट की सीमा को ₹5 लाख से बढ़ाकर ₹7 लाख कर दिया गया है इसका मतलब यह है कि जिस व्यक्ति की आय ₹7 लाख से कम है, उसे छूट का दावा करने के लिए कुछ भी निवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी.
यहां देखें आईपीएल का शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण (IPL 2023) की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. जिसके लिये आईपीएल की सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में लग गयी है. इस साल के संस्करण के हिस्से के रूप में कुल 70 लीग-स्टेज मैच खेलें जायेंगे, जिनका आयोजन देश के विभिन्न क्रिकेट स्टेडियम में किया जायेगा. इस बार के आईपीएल सीजन का आयोजन 52 दिनों तक किया जायेगा. इस बार का आईपीएल कई कारणों से खास रहने वाला है, इस सीजन में 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम की भी शुरुआत हो रही है. इसके तहत आईपीएल की टीमें मैच के दौरान एक सब्स्टिट्यूट खिलाड़ी को शामिल कर सकती है.
नीतीश राणा बने केकेआर के नए कप्तान
दो बार की आईपीएल चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इस सीजन के लिये धाकड़ बल्लेबाज नीतीश राणा को अपना अंतरिम कप्तान नियुक्त किया है. केकेआर के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते, आईपीएल के पहले चरण से बाहर हो सकते हैं. जिसके बाद से केकेआर को एक नए कप्तान की तलाश थी. इस रेस में नीतीश राणा के अलावा आक्रामक बल्लेबाज रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर भी शामिल थे लेकिन केकेआर ने नीतीश राणा को यह जिम्मेदारी दी है. नीतीश राणा ने सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफ़ी में दिल्ली की कप्तानी की है. नीतीश ने केकेआर के लिए 74 मैच खेले हैं और जिसमें उन्होंने 1744 रन भी बनाये है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation