टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 01 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. इसमें मुख्य रूप से पैन कार्ड, महेंद्र नाथ पाण्डेय आदि शामिल है.
पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की तिथि 31 दिसंबर तक
केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराने की तिथि 31 दिसंबर 2017 तक बढ़ा दी है. पूर्व में 31 अगस्त 2017 को आखिरी तारीख थी. पैन कार्ड को आधार से लिंक करना आवश्यक है, अगर आप पैन और आधार को लिंक नहीं करेंगे तो आप इनकम टैक्स फाइल नहीं कर सकेंगे.
असम सरकार ने पूरे राज्य को छह महीने के लिए अशांत क्षेत्र घोषित किया
असम सरकार ने पहली बार 01 सितंबर 2017 को सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) के तहत अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए समूचे राज्य को छह महीने के लिए अशांत घोषित किया. राज्य के गृह और राजनीतिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में असम को छह महीने के लिए अशांत घोषित कर दिया गया.
महेंद्र नाथ पांडेय उत्तर प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 31 अगस्त 2017 को मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय को उत्तर प्रदेश भाजपा का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महेंद्र नाथ पांडेय को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी है. डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय इस समय केंद्र में मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री भी हैं.
भारतीय मूल के जे वाई पिल्लई सिंगापुर के कार्यवाहक राष्ट्रपति बने
भारतीय मूल के जे वाई पिल्लई सिंगापुर के कार्यवाहक राष्ट्रपति बन गए. नए प्रेसिडेंट सितंबर में ही पद की शपथ ले सकते हैं. इससे पूर्व में भी पिल्लई इस जिम्मेवारी का निर्वाह कर चुके हैं. राष्ट्रपति के विदेश यात्रा पर जाने के दौरान हर बार उन्ही को कार्यवाहक राष्ट्रपति की जिम्मेदारी प्रदान की जाती है.
विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गौरव ने कांस्य पदक जीता
जर्मनी के शहर हैम्बर्ग में आयोजित विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज गौरव ने कांस्य पदक जीता. गौरव बिधूड़ी ने ट्यूनिशिया के बिलेल महमदी को हराकर विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया.
इससे पहले, अन्य भारतीयों में अमित फंगल (49 किग्रा) और कविंदर बिष्ट (56 किग्रा) क्वार्टर फाइनल मुकाबला हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation