टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 03 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम, डब्ल्यूईएफ रिपोर्ट आदि शामिल है.
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स में भारत 108वें स्थान पर
144 देशों को शामिल करने वाले इस सूचकांक में भारत 21 पायदान फिसलकर 108वें स्थान पर आ गया है. डब्ल्यूईएफ ग्लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2017 के अनुसार भारत ने महिला और पुरुषों के मामले में 67 फीसदी अंतर पाटने में सफलता हासिल की है. इस इंडेक्स में बांग्लादेश 47वें और चीन 100वें स्थान पर हैं.
भारत में 66 प्रतिशत महिलाएं अवैतनिक कार्य करती हैं: डब्ल्यूईएफ रिपोर्ट
रिपोर्ट का कहना है कि भारत में जो महिलाएं कहीं न कहीं कार्यरत हैं वे अपने तय मानक अथवा तय राशि के अनुसार भुगतान प्राप्त नहीं करती हैं. डब्ल्यूईएफ रिपोर्ट के अनुसार विश्वभर में पुरुषों की तुलना में महिलाओं में प्रतिदिन 'अवैतनिक कार्य' का अनुपात काफी अधिक है.
बीआरओ ने लद्दाख में विश्व की सबसे ऊंची सड़क बनाई
सीमा सड़क संगठन द्वारा जम्मू-कश्मीर के लद्दाख में प्रोजेक्ट हिमांक के तहत यह सड़क 19,300 फीट की ऊंचाई पर उमलिंगा टॉप में बनाई गयी. बीआरओ द्वारा जारी जानकारी के अनुसार यह सड़क रणनीतिक रूप से भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है.
विश्व के कुल कुपोषित बच्चों में से पचास फीसदी केवल भारत में: रिपोर्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत गैर-पौष्टिक एवं गैर-संतुलित भोजन या तो अल्पपोषण, अतिपोषण या सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी के रूप में ग्रहण कर रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2005-15 के दौरान शिशु व पांच साल से नीचे के बच्चों की मृत्यु दर में कमी देखने को मिली है, लेकिन कुपोषण भारत की तस्वीर को भयावह करके दिखा रहा है. वर्ष 2015 के आखिर तक भारत के 40 फीसद बच्चे कुपोषित थे, जबकि शहरों में अधिपोषण की समस्या है.
मोहम्मद अली जिन्ना की एकमात्र संतान दीना वाडिया का निधन
पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की एकमात्र संतान दीना वाडिया का 02 नवम्बर 2017 को उनके न्यूयॉर्क स्थित आवास पर निधन हो गया. वे 98 वर्ष की थीं. हालांकि दीना की शादी मुंबई के पारसी कारोबारी नेविल वाडिया से हुई थी और वर्ष 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद वे भारत में ही रुक गई थीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation