टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 04 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से नौसेना दिवस, संयुक्त सैन्य अभ्यास आदि शामिल है.
भारत ने डब्ल्यूटीओ में ई-कॉमर्स वार्ता का विरोध किया
भारत ने पहली बार वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूटीओ) में ई-कॉमर्स पर किसी भी वार्ता के विरोध का औपचारिक दस्तावेज पेश किया है. भारत ने डब्ल्यूटीओ के मंत्री स्तरीय सम्मेलन से पहले यह दस्तावेज पेश किया, जहां ऐसा लग रहा है कि भारत को सीमावर्ती डिजिटल व्यापार खोलने के लिए कई देशों से दबाव का सामना करना पड़ सकता है.
भारत में 46वां नौसेना दिवस मनाया गया
भारत में 46वां नौसेना दिवस 4 दिसंबर 2017 को मनाया गया. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की रक्षा हेतु भारतीय नौसेना के समर्पण की सराहना की. देश की तीन सेनाओं में से एक नौसेना अपने सर्वश्रेष्ठ स्वरूप में है. अपनी क्षमताओं में लगातार इजाफा करते हुए यह आज विश्व की सबसे बड़ी नौसेनाओं में शामिल है. इसके पास बड़ी संख्या में युद्धपोत और अन्य जहाज हैं, जिनमें से अधिकतर स्वदेशी हैं.
भारत और यूके के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास शुरू
भारत और यूके की सेना के बीच 01 दिसम्बर 2017 से संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास 'अजेय वारियर 2017' का शुभारंभ हो गया. यह संयुक्त युद्धाभ्यास 01 दिसंबर 2017 से 14 दिसंबर 2017 तक राजस्थान के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में किया जा रहा हैं. इस साल भारतीय सेना की इकाई 20 राजपूताना राइफल्स और यूके सेना की प्रथम बटालियन रॉयल एंग्लिकन रेजिमेंट इसमें हिस्सा लिए. दोनों देशों से लगभग 120 सैन्य कर्मी इस युद्धाभ्यास में शामिल हुए.
सीबीडीटी ने दो भारतीय अग्रिम मूल्य समझौतों पर हस्ताक्षर किए
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने नवंबर 2017 के दौरान द्विपक्षीय अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौते (एपीए) किए हैं. ये समझौता नीदरलैंड के साथ सबसे पहले द्विपक्षीय एपीए हैं. इन समझौतों पर हस्ताक्षर करने के साथ, सीबीडीटी द्वारा दर्ज एपीए की कुल संख्या बढ़कर 186 हो गई है. इसमें 171 एकतरफा एपीए और 15 द्विपक्षीय एपीए शामिल हैं.
अंशु प्रकाश दिल्ली के मुख्य सचिव नियुक्त किये गये
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अंशु प्रकाश को 01 दिसंबर 2017 को दिल्ली सरकार का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया. वे एमएम कुट्टी का स्थान लेंगे. एमएम कुट्टी केन्द्रीय वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पद पर नियुक्त किया गया. कुट्टी 1985 बैच के आईएएस ऑफिसर हैं तथा नवंबर 2016 से दिल्ली के मुख्य सचिव पद पर कार्यरत हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation