टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 04 अक्टूबर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से पर्यटन सूची, सिक्योर हिमालय परियोजना आदि शामिल है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने पर्यटन सूची से ताजमहल को हटाया
यूपी सरकार द्वारा जो नई बुकलेट जारी की गई है उसमें टूरिस्टों के लिए ताजमहल का नाम शामिल नहीं किया गया. इस बार लिस्ट में गोरखधाम मंदिर को जगह दी गई है. गोरखपुर के देवी पाटन शक्ति पीठ को भी स्थान दिया गया है.
केंद्र सरकार ने ‘सिक्योर हिमालय’ परियोजना की शुरुआत की
यह परियोजना छह साल की है जिसमें उत्तराखंड का गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान से लेकर अस्कोट अभयारण्य तक के क्षेत्र को शामिल किया गया है. इस परियोजना का शुभारंभ केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री डॉ. हर्षवर्द्धन ने किया. संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के सहयोग से इन राज्यों (उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और सिक्किम) के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में चलने वाली 'सिक्योर हिमालय' परियोजना की शुरुआत की.
अमेरिका के तीन वैज्ञानिकों को भौतिकी का नोबेल प्रदान करने की घोषणा
इन तीन अमेरिकी वैज्ञानिकों की यह खोज गहन ब्रह्मांड के दरवाजे खोलती है. अलबर्ट आइंस्टीन ने करीब एक सदी पूर्व सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत के तहत गुरत्व तरंगों का अनुमान लगाया. नोबेल पुरस्कार विजेताओं का चयन करने वाली स्वीडिश रॉयल अकेडमी ऑफ साइंसेज के प्रमुख जी के हनसॉन के अनुसार उनकी खोज ने दुनिया को हिला दिया.
अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण देने हेतु ऑनलाइन कार्यक्रम आरंभ
ऑनलाइन प्लेटफार्म मूक्स, स्वयं और डीटीएच चैनल स्वयंप्रभा के जरिए शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. अब तक 15 लाख अप्रशिक्षित शिक्षकों ने इसके लिए आवेदन किया है. इसका उद्देश्य सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों के लिए अनिवार्य प्रशिक्षण प्रदान करना है.
अमेरिका ने क्यूबा के 15 राजनयिकों को निष्कासित किया
अमेरिका ने क्यूबा के 15 राजनयिकों को निष्कासित कर दिया. अमेरिकी विदेश मंत्रालय का यह निर्णय हवाना में 21 अमेरिकी अधिकारियों के स्वास्थ्य को निशाना बना कर किए गए संदिग्ध हमलों के बीच आया.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/us-expels-15-cuban-diplomats-1507103079-2
Comments
All Comments (0)
Join the conversation