टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 09 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से राष्ट्रीय बैडमिंटन ख़िताब, बिजनेस ऑप्टिमाइज रैंकिंग आदि शामिल है.
साइना नेहवाल और एच एस प्रणॉय ने राष्ट्रीय बैडमिंटन ख़िताब जीता
एच एस प्रणॉय ने नागपुर में खेली गयी 82वीं सीनियर राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में किदाम्बी श्रीकांत को हराया. राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एवं महिला वर्ग के मुकाबलों में एच एस प्रणॉय तथा साइना नेहवाल ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर ख़िताब अपने नाम किया. एच एस प्रणॉय ने जहां किदाम्बी श्रीकांत को हराया वहीं साइना नेहवाल ने पी वी सिंधू को हराकर यह ख़िताब जीता. वर्ष 2012 में लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली साइना नेहवाल ने 2016 के रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी वी सिंधु को मात देते हुए महिला एकल का खिताब जीता.
आधार को इंश्योरेंस पॉलिसी से लिंक करवाना धन-शोधन निवारण (रिकॉर्ड्स का रखरखाव) के दूसरा संशोधन नियम, 2017 के तहत अनिवार्य किया गया है. आईआरडीएआई ने कहा है कि बीमा सहित तमाम वित्तीय सेवाओं के लिए आधार और पैन या फॉर्म 60 का उल्लेख करना अनिवार्य हैं. फॉर्म 60 या 61 उन लोगों की ओर से भरा जाता है जिनके पास पैन कार्ड नहीं होता है और वो ऐसे लेनदेन कर रहे हैं जिसके लिए पैन की जानकारी देना आवश्यक होता है.
भारत बिजनेस ऑप्टिमाइज रैंकिंग में 7वें पायदान पर
व्यापार आशावाद पर तिमाही वैश्विक सर्वेक्षण के मुताबिक भारतीय व्यवसायों ने अगले 12 महीनों में राजस्व की दृष्टि से कम आत्मविश्वास व्यक्त किया है. ग्रांट थोर्नटन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार रिपोर्ट (आईबीआर) के अनुसार इस सर्वे में इंडोनेशिया टॉप पर रहा है. इंडोनेशिया के बाद फिनलैंड ने दूसरा स्थान हासिल किया है. इसके बाद नीदरलैंड तीसरे स्थान पर, फिलीपींस चौथे नंबर पर, ऑस्ट्रिया पांचवें स्थान पर और नाइजीरिया छठे स्थान पर रहा.
ओडिशा के चांदीपुर में देश का पहला हथियार संग्रहालय बनाया गया
देश में अपनी तरह का पहला हथियार संग्रहालय ओडिशा के चांदीपुर बनाया गया. शुरूआत में लोगों के लिए संग्रहालय में भारतीय वायुसेना और नौसेना के इस्तेमाल किये गए 14 किस्म के अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया गया. संग्रहालय में विजयंता टैंक भी सम्मिलित है जिसने 1971 के भारत -पाकिस्तान युद्ध में बड़ी भूमिका अदा की. यह संग्रहालय डीआरडीओ के चांदीपुर स्थित साक्ष्य एवं प्रयोगात्मक प्रतिष्ठान में स्थापित किया गया है.
ब्रिटेन में सबसे पुराने स्तनपायी पूर्वज के जीवाश्म पाए गए
प्रकाशित जानकारी के अनुसार मनुष्यों के विकास की रेखा में सबसे पहले पशु अस्तित्व में आए और फिर से ब्लू व्हेल और शिकारी छछूंदरों जैसे जीवों में विभाजित हो गए. यह जीवाश्म चूहे जैसे दिखने वाले किसी जीव के माने जा रहे हैं. ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ पोट्र्समाउथ के पुरातत्वविदों को यह जीवाश्म डोरसेट के जुरासिक तट से मिला है. पत्रिका में प्रकाशित शोध पत्र के अनुसार, यह जीवाश्म 145 करोड़ वर्ष पहले के एक छोटे चूहे जैसे एक प्राणी का है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation