टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 11 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से बिम्सटेक, वेंकैया नायडू शामिल है.
काठमांडू में बिम्सटेक की मंत्रिस्तरीय बैठक आयोजित
बिम्सटेक बैठक का मुख्य उद्देश्य बंगाल की खाड़ी से लगे दक्षिण एशियाई और दक्षिणपूर्व देशों के बीच आर्थिक सहयोग बनाना है. बैठक में व्यापार, आतंकवाद, गरीबी निवारण, परिवहन, पर्यटन, संचार, उर्जा, कृषि, जनस्वास्थ्य, वातावरण एवं प्राकृतिक आपदा के साथ ही जलवायु परिवर्तन जैसा विषयों पर बातचीत हुई.
वेंकैया नायडू ने उपराष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. उपराष्ट्रपति पद की शपथ से पहले वेंकैया नायडू ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया. वेंकैया नायडू ने हिंदी में शपथ ली. उन्होंने इसके बाद सदन की कार्यवाही में सभापति के तौर पर हिस्सा लिया. उपराष्ट्रपति के तौर पर नायडू राज्यसभा के सभापति होंगे और सरकार को उम्मीद है कि सदन में उनकी मौजूदगी से उसे ज्यादा सुचारू रूप से चलाने में मदद मिलेगी.
पंजाब में आतंकवाद से निपटने हेतु एसपीजी के गठन को मंजूरी
मुख्यमंत्री ने यह भी सुझाव दिया कि एसपीजी की छोटी कोर टीम को नवीनतम और अत्याधुनिक आतंकवाद रोधी प्रशिक्षण के लिए इस्राइल भेजा जाना चाहिए. एसपीजी का गठन सशस्त्र हमलावरों को समाप्त करने तथा आतंकवाद से मुकाबला करने एवं घुसपैठ, अपहरण, बंधक प्रकरण और अन्य खतरे वाली स्थिति से निपटने के आदेश के साथ होगा.
केंद्र सरकार ने लोकसभा में श्रम (संशोधन) विधेयक पेश किया
यह विधेयक असंगठित क्षेत्र में कार्यरत सभी श्रेणियों के 40 करोड़ से अधिक श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी तय करने में सहायक होगा. इस विधेयक के एक प्रावधान के अनुसार यदि श्रमिक को तयशुदा रकम से कम वेतन दिया गया तो उसके मालिक पर 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया जायेगा. यदि मालिक द्वारा पांच वर्ष के दौरान ऐसा फिर किया तो एक लाख रुपये जुर्माना अथवा तीन माह की कैद या दोनों सजाएं एक साथ देने का प्रावधान भी है.
एचएस प्रणय बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 15वें स्थान पर
इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया में लगातार खिताब हासिल करने वाले किदाम्बी श्रीकांत आठवें स्थान पर बरकरार हैं. महिलाओं के युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड उप विजेता जोड़ी 25वें स्थान पर है. मिश्रित युगल में प्रणय जेरी चोपडा और जेरी अपने 20वें नंबर पर बने हुए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation