टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 12 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से भारतीय बैडमिंटन संघ, भारत और अफगानिस्तान आदि शामिल है.
भारतीय बैडमिंटन संघ ने प्रकाश पादुकोण को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड देने की घोषणा की
बाई के अध्यक्ष हिमांता विश्वास शर्मा ने इन पुरस्कारों की घोषणा करते हुए कहा कि लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के तहत प्रशस्ति पत्र और 10 लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. बाई ने पहली बार यह अवॉर्ड देने का फैसला किया है क्योंकि यह समय देश में बैडमिंटन का विकास करने वाले खिलाड़ियों को सामने लाने का समय है.
केंद्र सरकार ने छह मंत्रिमंडलीय समितियों का पुनर्गठन किया
रेलवे मंत्री पीयूष गोयल और धर्मेंद्र प्रधान को आर्थिक मामलों के मंत्रिमंडल समिति के स्थायी सदस्य के रूप में शामिल किया गया. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को सुरक्षा हेतु कैबिनेट समिति, आर्थिक और राजनीतिक मामलों पर कैबिनेट समिति की पूर्णकालिक सदस्य चयनित किया गया.
भारत और अफगानिस्तान ने चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए
भारत-अफगानिस्तान ने दवा निर्माण, स्वास्थ्य सेवाएं, वाहन एवं यातायात सहित कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में आपसी सहयोग और बेहतर करने का फैसला लिया है. दिल्ली में विदेश मंत्रालय में आयोजित एक समारोह में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहाउद्दीन रब्बानी की उपस्थिति में इन समझौतों के दस्तावेजों का आदान-प्रदान हुआ.
संयुक्त राष्ट्र ने उत्तर कोरिया पर नये प्रतिबंधों की घोषणा की
संयुक्त राष्ट्र द्वारा उत्तर कोरिया पर लगाये गये नए प्रतिबंधों का उद्देश्य उत्तर कोरिया के दूसरे देशों पर निर्भर आय के स्रोत बंद करना है. संयुक्त राष्ट्र के इस कदम पर सभी देशों ने सहमति जताई जिसके चलते नए प्रतिबंध सर्वसम्मति से लगाए जाने की घोषणा की गयी.
इरडा ने ऑटो डीलर के माध्यम से बीमा कंपनियों को पॉलिसी बिक्री की मंजूरी दी
ऑटो डीलर को यह भी अधिकार दिया गया है कि वह ग्राहकों की साख के अनुसार बीमा प्रीमियम कम या अधिक भी कर सकेंगे. इससे ग्राहकों को सहूलियत होगी और बीमा कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी. वर्तमान में ग्राहक को डीलर से उस बीमा कंपनी की पॉलिसी लेनी होती थी, जिसके साथ उसका विशिष्ट समझौता हो. बीमा कंपनियों को भी बीमा पॉलिसी के प्रीमियम में भिन्नता करने की भी अनुमति नहीं थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation