टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 15 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, विद्युत् संचालित मालवाहक जहाज आदि शामिल है.
जापान सरकार ने भारतीयों के लिए वीजा नियमों में राहत दी
जापानी उच्चायोग ने कहा कि सरलीकृत वीजा व्यवस्था में न केवल वीजा आवेदन दस्तावेजों को सरल बनाया जाएगा बल्कि पात्र आवेदनकर्ताओं के लिए दायरे में विस्तार भी किया जाएगा. सरलीकृत वीजा व्यवस्था में आवेदक के नियोजन प्रमाणपत्र और कारण स्पष्ट करने से संबंधित पत्र की जरूरत से बहु प्रवेश वीजा के आवेदनकर्ताओं को छूट प्रदान करने का प्रावधान होगा.
सऊदी अरब ने योग को खेल का दर्जा प्रदान किया
सऊदी अरब के व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय ने योग को खेल गतिविधियों के रूप में मान्यता प्रदान की है. सऊदी अरब में योग को मिली इस मान्यता के पीछे नउफ मरवई को श्रेय दिया जा रहा है. अरबी योगाचार्य के रूप में मशहूर नउफ मरवई ने वर्ष 2010 में अरब योग फाउंडेशन की स्थापना की. उन्होंने जेद्दाह में रियाद-चाइनीज मेडिकल सेंटर खोल है, जहां आयुर्वेद और योग जैसे गैर-पारंपरिक तरीकों से मरीजों का उपचार किया जाता है.
राष्ट्रपति ने 37वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन किया
यह मेला 14 नवंबर से 27 नवंबर तक चलेगा. हालांकि, इसके पहले चार दिन केवल व्यापारियों के लिए रखे गए हैं. व्यापारियों के लिए ये मेला 14 नवंबर से 17 नवंबर तक रहेगा. इस मेले के टिकट प्रगति मैदान मेट्रो को छोड़कर 42 मेट्रो स्टेशन पर मिल रहें हैं. इनको मेट्रो के कस्टमर केयर से सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक खरीदा जा सकता है. आम दिनों में इसके टिकट की कीमत बड़ों के लिए 60 रुपए और बच्चों के लिए 40 रुपए हैं. शनिवार और रविवार को टिकट की कीमत बड़ों के लिए 120 रुपए और बच्चों के लिए 60 रुपए रहेंगीं. 14 से 17 नवंबर के दौरान टिकट की कीमत 500 रुपए है.
चीन ने विश्व का पहला विद्युत् संचालित मालवाहक जहाज लॉन्च किया
पर्यावरण एवं टेक्नोलॉजी दोनों ही दृष्टिकोण से उन्नत इस जहाज को दक्षिण चीन के गुआंगदोंग प्रांत के ग्वांगझोउ में प्रस्तुत किया गया. अभी तक अमेरिका अथवा अन्य विकसित देश इस तकनीक को इजाद नहीं कर पाए हैं जबकि चीन ने इस क्षेत्र में पहल की है. इसकी अन्य विशेषताओं के अलावा इसकी ख़ास बात यह है कि इसे पूरी क्षमता के साथ दो घंटे चार्ज करने पर यह 200 टन माल के साथ 80 किलोमीटर तक यात्रा कर सकता है.
गूगल ने कॉर्नेलिया सोराबजी के 151वें जन्मदिन पर डूडल बनाकर श्रद्धांजलि दी
भारत की पहली महिला वकील होने का गौरव हासिल करने वाली कॉर्नेलिया सोराबजी की 151वीं जयंती है. कॉर्नेलिया सोराबजी पहली भारतीय महिला थी जिन्होनें ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से वकालत की पढ़ाई की और बॉम्बे विश्विविद्यालय से स्नातक किया. वे कई सामाजिक सुधार आंदोलनों से जुड़ी रहीं थी और साथ ही उन्होंने महिलाओं के अधिकारों की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation