टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 17 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से दुनिया की सबसे पुरानी बुद्ध प्रतिमा, राष्ट्रीय मुनाफाखोरी विरोधी प्राधिकरण आदि शामिल है.
केंद्र सरकार ने बिजलीकरण की निगरानी हेतु वेब पोर्टल ‘सौभाग्य’ लांच किया
सौभाग्य-डैश बोर्ड घरों के बिजलीकरण की प्रगति की स्थिति (राज्य, जिला, गांवों के क्रम में), लाइव आधार पर प्रगति, राज्यवार लक्ष्य और उपलब्धि तथा बिजलीकरण की मासिक प्रगति के बारे में सूचनाओं का प्रसार करेगा. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत लॉंच किया गया. यह पोर्टल वेब साईट http://saubhagya.gov.in. पर उपलब्ध होगा.
पाकिस्तान में दुनिया की सबसे पुरानी बुद्ध प्रतिमा मिली
पाकिस्तान के हरिपुर में 1700 वर्ष पुराने सोए हुए बुद्ध की मूर्ति के अवशेष मिले हैं. विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी सदी की यह 14 मीटर ऊंची कंजूर पत्थर से बनी बौद्ध की मूर्ति दुनिया की सबसे पुरानी बुद्ध की सोती हुई प्रतिमा है. रायटर्स के अनुसार वर्ष 1929 में पहली बार खैबर पख्तूनख्वाह में प्राचीन बौद्ध स्थल की खोज हुई. इस इलाके में आतंकवादियों का प्रभाव होने के कारण कई दशकों से यहां खुदाई नहीं हो पाई.
भारतीय नौसेना और तंजानिया नौसेना के साथ संयुक्त जल सर्वेक्षण
इस संयुक्त सर्वेक्षण अभियान का आयोजन तंजानिया के नौसेना कर्मियों के साथ किया जायेगा. जिन्हे गोवा स्थित राष्ट्रीय जल सर्वेक्षण संस्थान में प्रशिक्षण दिया गया है. भारतीय महासागर क्षेत्र में विदेशी देशो के साथ द्विपक्षीय संबंध को मजबूत करने के उद्देश्य से नौसेना की दक्षिणी कमान का सर्वेक्षण पोत आईएनएस सर्वेक्षक तंजानिया के दार–ए-सलाम पहुचा. इस संयुक्त सर्वेक्षण अभियान का आयोजन तंजानिया के नौसेना कर्मियों के साथ किया जायेगा.
इस प्राधिकरण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि वस्तु एवं सेवाओं पर जीएसटी की दरों में कटौती का लाभ अंतिम उपभोक्ता तक कीमतों में कटौती के माध्यम से पहुंच पाए. जीएसटी कानून में उल्लिखित मुनाफारोधी उपाय यह सुनिश्चित करने के लिए संस्थागत ढांचे की व्यवस्था करती है कि वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर इनपुट टैक्स क्रेडिट और जीएसटी की घटी हुई दरों का पूर्ण लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे.
मूडीज़ ने भारत की बॉन्ड रेटिंग में बढ़ोतरी की
अमेरिकी रेटिंग्स एजेंसी मूडीज ने भारत को रैंकिंग में एक पायदान का फायदा देते हुए भारत की रेटिंग बीएए2 करने की घोषणा की. मूड़ीज़ ने भारत को स्टेबल आउटलुक देते हुए भारत की रेटिंग बीएए2 कर दी. बीएए3 रेटिंग का अर्थ है कि यह सबसे कम निवेश वाली स्थिति है. पिछले वर्ष भारत को यही रेटिंग दी गयी थी. इस रेटिंग में बदलाव से पता चलता है कि भारत में निवेश का माहौल सुधरा है. इसलिए रेटिंग को बीएए3 से बढ़ाकर बीएए2 कर दिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation