Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 जनवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से सौर विकास निधि, गुरबीर सिंह ग्रेवाल शामिल है.
भारत द्वारा 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सौर विकास निधि बनाने की घोषणा
भारत द्वारा 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सौर विकास निधि बनाने की घोषणाभारत ने 17 से 18 जनवरी 2018 के दौरान आयोजित किये गये अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) मंच की मेजबानी की तथा 350 मिलियन अमेरिकी डॉलर की सौर विकास निधि बनाने की घोषणा की. कार्यक्रम में बताया गया कि भारत के पास विश्व में तीव्र गति से बढ़ने वाला नवीनकरणीय ऊर्जा कार्यक्रम हैं और वर्ष 2020 से पूर्व 175 जीडब्लयू के स्थापित नवीनकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा.
इंग्लैंड में अकेलापन दूर करने हेतु मंत्रालय बनाया गया
यूरोपियन यूनियन से पृथक होने के बाद इंग्लैंड की प्रशासनिक व्यवस्था में विभिन्न बदलाव किये गये. इसी कड़ी में थेरेसा मे ने 17 जनवरी 2018 को ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अकेलापन दूर करने के लिए एक मंत्रालय का गठन करने का निर्णय लिया. थेरेसा मे ने घोषणा की कि वे अपनी सरकार में एक और मंत्रिमंडल जोड़ेंगी जो लोगों के अकेलेपन को दूर करेगा. उनका तर्क है कि ब्रिटेन को यूरोपियन यूनियन से अलग हुए एक वर्ष से भी अधिक हो चुका है तथा इस दौरान ब्रिटेन में अकेलापन चर्चा का विषय बना रहा है.
महाराष्ट्र सरकार द्वारा सरकारी नौकरियों में अनाथ बच्चों को 1% आरक्षण देने की घोषणा
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने 17 जनवरी 2018 को यह निर्णय लिया कि अनाथ बच्चों को भी अब सरकारी नौकरियों में 1% आरक्षण दिया जाएगा. महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने फैसले के दौरान कहा कि अनाथ बच्चों को अपनी जाति का पता नहीं होता ऐसे में उन्हें सरकारी नौकरी में मिलने वाले आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता है. ऐसे में अनाथ बच्चों को आरक्षण में एक प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला लिया गया.
विराट कोहली आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुने गये
विराट कोहली को हाल ही में क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना गया. साथ ही उन्हें आईसीसी वनडे और टेस्ट टीम ऑफ द इयर का कप्तान भी बनाया गया है. टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द इयर का अवॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ को प्राप्त हुआ. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने वर्ष 2017 में खेले गये 26 मैचों में 76.84 की औसत से 1460 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए.
गुरबीर सिंह ग्रेवाल न्यूजर्सी के पहले सिख अटॉर्नी जनरल बने
अमेरिका के न्यू जर्सी प्रांत में वरिष्ठ सिख-अमेरिकी वकील गुरबीर सिंह ग्रेवाल को अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया गया है. न्यू जर्सी के निर्वाचित गवर्नर फिल मर्फी द्वारा ग्रेवाल को अटॉर्नी जनरल के लिए नामित किया गया था. ग्रेवाल पहले ऐसे सिख-अमेरिकी हैं जिन्होंने राज्य में अटॉर्नी जनरल की कमान संभाली है. चवालीस वर्षीय ग्रेवाल के अभिभावक भारत से थे जबकि उनका जन्म एवं पालन-पोषण हडसन में हुआ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation