टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 27 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से एशियन मैराथन चैंपियनशिप ख़िताब, मिस यूनिवर्स 2017 आदि शामिल है.
दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले-नेल-पीटर्स मिस यूनिवर्स 2017 बनीं
अमेरिका के लॉस वेगास में हुई इस प्रतियोगिता में विश्वभर की क़रीब 92 सुंदरियों ने हिस्सा लिया था. भारत की श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स-2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं. इससे पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब हासिल किया था. फ्रांस की आइरिस मित्नेनेर ने अपनी उत्तराधिकारी डेमी-ले-नेल-पीटर्स को ताज पहनाया.
सौम्या स्वामीनाथन डब्ल्यूएचओ की उप-महानिदेशक चयनित
डब्लूएचओ के डायरेक्टर ट्रेडोस अधनोम गेब्रेयेसस ने हाल ही में अपनी सीनियर लीडरशीप टीम के बारे में जानकारी दी जिसमें सौम्या स्वामीनाथन का नाम भी शामिल था. वे इंडियन काउंसिल ऑफ़ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) की प्रमुख भी रह चुकी हैं. वे क्षयरोग तथा एचआईवी संक्रमण के क्षेत्र की विशेषज्ञ मानी जाती हैं. वे दिसंबर 2017 से जिनेवा स्थित विश्व स्वास्थ्य संगठन में उपमहानिदेशक पद का कार्यभार संभालेंगी.
बांग्लादेश और म्यांमार के बीच रोहिंग्या शरणार्थियों की वापसी हेतु समझौता
समझौते के तहत म्यांमार उत्तरी राखाइन प्रांत में सामान्य स्थिति बहाल करेगा और म्यांमार गए लोगों से सुरक्षित तरीके से अपने घर लौटने या अपनी पसंद के सर्वाधिक निकटतम सुरक्षित स्थान पर लौटने के लिये प्रोत्साहित करेगा. हालांकि, शरणार्थियों की सहायता के लिए काम करने वाली एजेंसियों ने रोहिंग्या शरणार्थियों को जबरदस्ती म्यांमार भेजने पर उनकी सुरक्षा पर चिंता जताई है.
गोपी थोनाकाल ने एशियन मैराथन चैंपियनशिप ख़िताब जीता
इससे पूर्व दो महिला खिलाड़ियों ने एशियन मैराथन में स्वर्ण पदक जीता है जबकि गोपी पहले पुरुष खिलाड़ी हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. गोपी थोनाकल ने दो घंटे 15 मिनट और 48 सेकेंड का समय निकालते हुए इस प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक जीता. उज्बेकिस्तान के आंद्रे पेत्रोव ने दो घंटे 15 मिनट और 51 सेकेंड के साथ रजत पदक जीता.
हाल ही में जर्मनी में हुए एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है कि विश्व में उर्जा बचाने हेतु उपयोग हो रही एलईडी लाइट्स अब प्रकाश प्रदूषण को बढ़ावा दे रही है. प्रकाश प्रदूषण पारिस्थितिकी तंत्र पर खतरनाक असर डाल रहा है. इससे जानवरों और इंसानों की नींद लेने की प्राकृतिक प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. उनका विकास प्रभावित हो रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation