टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 मार्च 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से जॉनसन एंड जॉनसन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
अमेरिका ने Johnson & Johnson के कोविड-19 टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी
यह तीसरा टीका है जिसे अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए इस्तेमाल की मंजूरी दी गई है. अर्थात, अब अमेरिका में कोरोना से जंग के लिए तीन वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकता. इससे पहले फाइजर/बायोएनटेक और मॉडर्ना की वैक्सीन को मंजूरी मिली थी.
जॉनसन एंड जॉनसन की कोरोना वैक्सीन का ट्रायल तीन महाद्वीपों में कि गया है. वैक्सीन से अमेरिका में कोरोना के खिलाफ लगभग 85.9 प्रतिशत तक सुरक्षा पाई गई. जबकि खास बात है कि ट्रायल में केवल 2.3 प्रतिशत गंभीर साइड इफेक्ट देखे गए.
FATF की ग्रे लिस्ट में ही बना रहेगा पाकिस्तान, जानें वजह
एफएटीएफ का कहना है कि पाकिस्तान के लिए बनाई गई 27 सूत्रीय कार्रवाई योजना को वह पूरी तरह लागू करने में विफल रहा है. खासकर वे रणनीतिक रूप से अहम कमियों से निपटने में असफल रहा है. एफएटीएफ ने कहा कि पाकिस्तान को सभी नामित आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई करनी ही होगी.
आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग के सबसे ज्यादा जोखिम वाले देशों को ग्रे सूची में शामिल किया जाता है. इस लिस्ट में उन देशों को शामिल किया जाता है जो कि अपने देश के फाइनेंसियल सिस्टम को टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उपयोग नहीं होने देते हैं.
यूसुफ पठान ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की
यूसुफ पठान ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट के साथ क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया. पठान ने लिखा कि मैं अपने परिवार, दोस्तों, फैंस, टीमों, कोचों और पूरे देश के समर्थन के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. यूसुफ ने अपने बयान में आगे कहा कि मुझे अब भी वो दिन याद है जब पहली बार भारतीय टीम की जर्सी पहनी थी.
यूसुफ पठान ने साल 2007 के टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. वे इस मैच में केवल 15 रन बनाकर आउट हो गए थे. वे साल 2011 में खेले गए विश्व कप में भी टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. उन्होंने भारत के लिए 57 वनडे और 22 टी20 मुकाबले खेले हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, भारत को कोरोना मुक्त बनाने की अपील
पीएम मोदी ने वैक्सीन लगवाने के साथ ही सभी लोगों से भारत को कोविड-19 मुक्त करने में योगदान देने की अपील भी किया. उन्होंने लोगों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी.
दूसरे फेज में 60 साल से ज्यादा के बुजुर्गों को टीका लगाया जाएगा. 45 साल से ज्यादा के गंभीर बीमारी वाले भी टीका लगवा सकेंगे. गंभीर बीमारी की सूची भी सरकार की तरफ से जारी कर दी गई है. गंभीर बीमारी वालों के लिए मान्यता प्राप्त डॉक्टर का सार्टिफिकेट जरूरी होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation