टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 जनवरी 2021 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रद्द किया भारत दौरा, जानें वजह
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. जॉनसन ने संकेत दिया है कि उनकी भारत यात्रा जी-7 शिखर सम्मेलन से पहले साल के पूर्वार्द्ध में होगी. यह सम्मेलन ब्रिटेन की अध्यक्षता में इस साल के अंत में होने की योजना है.
बोरिस ने 04 जनवरी 2020 को देश को संबोधित करते हुए कहा कि यह देश के लिए कठिन समय है. देश में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. फिलहाल, लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर में ही रहना होगा वह केवल जरुरी काम के लिए घर से बाहर निकल सकते हैं.
1901 के बाद से आठवां सबसे ज्यादा गर्म साल रहा 2020: आईएमडी
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने साल 2020 के दौरान भारत की जलवायु संबंधी एक बयान में कहा कि वर्ष के दौरान देश में औसत वार्षिक तापमान सामान्य से 0.29 डिग्री सेल्सियस अधिक था. यह आंकड़ा साल 1981-2010 के आंकड़ों पर आधारित है.
आईएमडी के रिकॉर्ड के मुताबिक सबसे ज्यादा गर्म सालों का क्रम इस प्रकार रहा- साल 2016, साल 2009, साल 2017, साल 2010 और साल 2015. आंकड़ों के मुताबिक, साल 1901 के बाद से 15 सबसे ज्यादा गर्म सालों में 12 साल 2006 से 2020 के दौरान रहे.
यूपी सरकार ने किसानो के लिए ‘किसान कल्याण मिशन’ शुरू किया
किसान कल्याण मिशन नाम का यह कार्यक्रम राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगा. किसान कल्याण मिशन के तहत, समूचे राज्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस मिशन के जरिये किसानों की तीन नये कृषि कानूनों को लेकर जारी नाराजगी को दूर करने का भी प्रयास किया जाएगा.
केंद्र सरकार हर हाल में साल 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाकर डबल करने पर फोकस कर रही है. इसके लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हुई हैं. इनमें पीएम-किसान सम्मान निधि योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, खेती में नई तकनीकों का इस्तेमाल, किसानों को जीरो ब्याज पर कर्ज मुहैया कराना, किसान क्रेडिट कार्ड समेत सभी योजनाएं शामिल हैं.
Disease X क्या है? कोरोना से भी तेज होगा 'डिजीज एक्स' का खतरा, जानें कैसे
इबोला वायरस की खोज में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर जीन जैक्स मुएंब तामफम ने इस बारे में अलर्ट किया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि डिजीज एक्स, कहां जाकर रुकेगी अभी यह सिर्फ कल्पना है. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि यह अस्तित्व में आती है तो यह कोरोना महामारी से कई गुना अधिक खतरनाक होगी.
कांगो में एक महिला में डिजीज एक्स के लक्षण पाए गए हैं. कांगो के इगेंड में एक महिला मरीज में बुखार के लक्षण देखे गए. इसके बाद मरीज ने इबोला की जांच कराई लेकिन यह जांच निगेटिव आई. अब डॉक्टरों को इस बात का डर है कि ये महिला डिजीज एक्स की पहली मरीज है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation