टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 05 जून 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से 'पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक' और 'सरकारी बैंकों का विलय' शामिल है.
केंद्र सरकार द्वारा चार सरकारी बैंकों के विलय की तैयारी
बैंकिंग सेक्टर पर लगातार बढ़ रहे घाटे में सुधार लाने के लिए चार बैंकों का विलय किया जा सकता है. इसके तहत आईडीबीआई, ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स (ओबीसी), सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) को मिलाकर एक बड़ा बैंक बनाया जा सकता है. यदि ऐसा हो जाता है तो यह भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाद दूसरा सबसे बड़ा बैंक होगा. इस नये बैंक की संपत्ति 16.58 लाख करोड़ रुपये हो सकती है.
कॉर्नेलिस रिसविक गो-एयर के नये सीईओ नियुक्त
किफायती विमान सेवा कंपनी गो-एयर ने कॉर्नेलिस रिसविक को अपना नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति 04 जून 2018 से प्रभावी हो गयी है. कंपनी द्वारा जारी जानकारी में बताया गया कि वह कंपनी के अध्यक्ष, प्रबंध निदेशक और निदेशक मंडल को रिपोर्ट करेंगे. उनके पास विमान सेवा एवं ट्रेवल उद्योग का 25 साल का अनुभव है. वह थॉमस कुक समूह, ईजी जेट एयरलाइन और ट्रांसाविया एयरलाइंस में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं.
पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक में भारत 177वें स्थान पर
पर्यावरण दिवस पर 05 जून 2018 को पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक (ईपीआई) की रेटिंग जारी की गई. इसमें भारत को 177वां स्थान प्राप्त हुआ जबकि सूचकांक में शामिल कुल देशों की संख्या 180 है. वर्ष 2016 में भारत इस सूची में 141वें स्थान पर था. भारत सरकार द्वारा विभिन्न पर्यावरण हितैषी कार्यक्रम आरंभ किए जाने के बावजूद यह रैंकिंग चिंताजनक है. विश्व आर्थिक मंच द्वारा यह रैंकिंग प्रतिवर्ष जारी की जाती है.
केंद्र सरकार ने 'भारत के प्रधानमंत्री' संग्रहालय परियोजना हेतु 3 पैनल गठित किये
केन्द्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 05 जून 2018 को तीन उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया ताकि राजधानी दिल्ली में ‘भारत के प्रधानमंत्री’ नामक संग्रहालय की स्थापना की जा सके. संस्कृति मंत्रालय द्वारा तीन मूर्ति एस्टेट (भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु का अधिकारिक आवास) में आधुनिक तकनीक से भारत के प्रधानमंत्रियों पर यह संग्रहालय बनाया जायेगा. इस संग्रहालय में देश के अब तक के प्रधानमंत्रियों के बारे में जानकारी दी जाएगी. प्रसिद्ध तीन मूर्ति स्थल सरकारी स्मारक है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation