टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 06 मार्च 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से-भारतीय तीरंदाजी संघ और टाइम पत्रिका आदि शामिल हैं.
भारतीय तीरंदाजी संघ ने एशिया कप से नाम लिया वापस
भारत हाल ही में थाईलैंड के बैंकाक में 08 मार्च से 15 मार्च तक होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट से हट गया है. यह निर्णय 05 मार्च 2020 को भारतीय तीरंदाजी संघ ने लिया. टूर्नामेंट के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम पूरी तरह से तैयार थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, थाईलैंड में कोरोना वायरस के कारण एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और जनवरी से अब तक वहां 45 से ज्यादा पाजीटिव मामले सामने आये हैं. कोरोना वायरस से विश्वभर में 92,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं.
Yes Bank के ग्राहकों को झटका, अब खाते से नहीं निकाल पाएंगे 50 हजार रुपये से ज्यादा
आरबीआई ने इसके साथ ही बैंक के जमाकर्ताओं पर निकासी की सीमा सहित इस बैंक के कारोबार पर कई तरह की पाबंदिया लगा दी हैं. बैंक का नियंत्रण एसबीआई के नेतृत्व में वित्तीय संस्थानों के एक समूह के हाथ में देने की तैयारी की गयी है.
यस बैंक ने जो कर्ज बांटा था उसमें अधिकांश डूब गए हैं, बैंक इसी समस्या से जूझ रहा है. आरबीआई ने लगभग 6 महीने पहले पंजाब एंड महाराष्ट्र कोऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक पर इसी तरह का प्रतिबंध लगाया था.
टाइम पत्रिका की ‘100 वुमन ऑफ द ईयर’ की लिस्ट में इंदिरा गांधी और अमृत कौर शामिल
टाइम पत्रिका ने हाल ही में राजकुमारी अमृत कौर को साल 1947 और इंदिरा गांधी को साल 1976 के लिये ‘वुमन ऑफ द ईयर’ करार दिया है. टाइम स्टाफ और विशेषज्ञों द्वारा कई महीने लंबी चली प्रक्रिया के बाद 600 नामांकन में से 100 प्रभावशाली महिलाओं का चयन किया गया.
महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर राजकुमारी कौर ने स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने का फैसला किया था. टाइम पत्रिका ने इंदिरा गांधी के परिचय में लिखा है कि ‘भारत की सम्राज्ञी’ साल 1976 में भारत की बड़ी अधिनायकवादी बन गई थीं.
विवाद से विश्वास बिल-2020 लोकसभा से पास
यह योजना टैक्स (कर) अधिकारियों के वार्षिक प्रदर्शन के मूल्यांकन का आधार भी बनेगी. बता दें प्रत्यक्ष कर विवाद के मामलों को निपटाने हेतु आम बजट में ‘विवाद से विश्वास’ योजना पेश की गई थी. इस बिल का उद्देश्य पुराने टैक्स विवादों का समाधान करना है.
इस योजना के तहत करदाताओं को केवल विवादित टैक्स राशि का भुगतान 31 मार्च 2020 तक करना होगा. इसमें उसे ब्याज और जुर्माने पर पूरी छूट मिलेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास विधेयक, 2020 में बदलाव को मंजूरी दे दी थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation