टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 07 अक्टूबर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से ब्रिक्स समिट और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
ब्रिक्स समिट: सीमा गतिरोध के बाद प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग पहली बार होंगे आमने-सामने
ब्रिक्स ब्लॉक के वर्तमान अध्यक्ष, रूस ने इस 5 अक्टूबर, 2020 को यह घोषणा की है कि, ब्रिक्स का वार्षिक सम्मेलन आगामी 17 नवंबर को एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगा. ब्रिक्स ब्लॉक में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. ब्रिक्स एक प्रभावशाली ब्लॉक है जो दुनिया की आधी आबादी अर्थात 3.6 बिलियन से अधिक लोगों का प्रतिनिधित्व करता है.
रूस ने यह घोषणा की है कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2020 का विषय “वैश्विक स्थिरता, साझा सुरक्षा और नवोन्मेष के लिए ब्रिक्स भागीदारी" है. ब्रिक्स देशों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए ब्रिक्स देशों के बीच परस्पर सहयोग को और मजबूत करने के लिए ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से संभावना जताई जा रही है.
World Cotton Day: जाने कब, क्यों और कैसे मनाया जाता है विश्व कपास दिवस
इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र, विश्व खाद्य संगठन, संयुक्त राष्ट्र व्यापार व विकास सम्मेलन, अंतरराष्ट्रीय व्यापार केंद्र तथा अंतरराष्ट्रीय कपास सलाहकार समिति द्वारा मनाया जाता है. विश्व कपास दिवस का आयोजन पहली बार वर्ष 2019 में किया गया था. इस दिवस के द्वारा कपास के महत्व पर प्रकाश डाला जाता है.
विश्व कपास दिवस के रूप में मनाने का मुख्य उद्देश्य कपास और इसके सभी हितधारकों को उत्पादन, परिवर्तन और व्यापार में जोखिम और मान्यता देना है. कपास कपडा उद्योग के लिए अति महत्वपूर्ण है. इसके अतिरिक्त यह लोगों को बड़ी संख्या रोज़गार भी प्रदान करता है.
मशहूर गिटारिस्ट एडी वैन हेलन का निधन
मशहूर गिटारिस्ट एडी वैन हेलेन का 06 अक्टूबर 2020 को निधन हो गया. वे 65 वर्ष के थे और लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. एडी हैलेन का जन्म नीदरलैंड में हुआ था, जबकि उनका लालन-पालन कैलिफोर्निया में हुआ था. एडी हैलेन टॉप 20 बेस्ट सेलिंग आर्टिस्ट थे. वे डच अप्रवासी थे.
वैन हैलेन ने रॉक ग्रुप की शुरुआत 1970 में अपने भाई एलेक्स के साथ की थी और बहुत जल्द इसे लोकप्रियता मिल गई थी. इस ग्रुप ने रनिंग विद द डेविल और इरप्शन जैसे हिट गाने दिए. उन्होंने साल 1978 में पहला डेब्यू एल्बम जारी किया था लेकिन इससे पहले उन्होंने एक गीत गाया था, जो हार्ड रॉक बैंड प्रसिद्ध सनसेट स्ट्रिप का एक प्रधान गीत बन गया.
केंद्र सरकार ने दिनेश कुमार खारा को SBI चेयरमैन नियुक्त किया
वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि केंद्र सरकार ने एसबीआई के चेयरमैन के रूप में दिनेश कुमार खारा (Dinesh Kumar Khara) को नियुक्त किया है. दिनेश कुमार खारा का कार्यकाल पदभार संभालने के दिन से तीन साल या अगले आदेश तक के लिए होगा. वे दिल्ली विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज से पढ़े हैं.
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा के नाम की सिफारिश बैंक बोर्ड ब्यूरो (बीबीबी) ने की थी. दिलचस्प बात यह है कि दिनेश कुमार खारा साल 2017 में भी चेयरमैन पद के दावेदारों में शामिल थे. दिनेश कुमार खारा को अगस्त 2016 में तीन साल के लिए एसबीआई के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation