टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 12 जून 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
गुजरात में बढ़ी एशियाई शेरों की आबादी, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में गीर वन्यजीव अभयारण्य में शेरों की संख्या बढ़ने पर गुजरात वासियों को बधाई भी दी है. जानकारी के अनुसार शेरों की संख्या में 29 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है और उनकी संख्या बढ़कर 674 हो गई है. गुजरात सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में गीर जंगलों में 674 एशियाई शेर रह रहे हैं.
गुजरात के जूनागढ़ में स्थित गिर वन 'बाघ संरक्षित क्षेत्र' है. यह क्षेत्र पूरी दुनिया में 'एशियाई बब्बर शेरों' के लिए चर्चित है. जूनागढ़ नगर से 60 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित इस उद्यान का क्षेत्रफल लगभग 1,295 वर्ग किलोमीटर है. गिर वन संरक्षित क्षेत्र की स्थापना साल 1913 में एशियाई शेरों को संरक्षण प्रदान करने के लिए की गई थी.
भारतीय मूल के मृदा वैज्ञानिक डॉ. रतन लाल को मिला 2020 का 'विश्व खाद्य पुरस्कार'
विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन ने 11 जून 2020 को एक बयान में कहा कि डॉक्टर लाल ने चार महाद्वीपों तक फैले और अपने पांच दशक से अधिक के करियर में मिट्टी की गुणवत्ता को बचाए रखने की नवीन तकनीकों को बढ़ावा देकर 50 करोड़ से अधिक छोटे किसानों की आजीविका को लाभ पहुंचाया है.
डॉ. रतन लाल वर्तमान में ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में मृदा विज्ञान के प्रोफेसर हैं और विश्वविद्यालय के कार्बन प्रबंधन और पृथक्करण केंद्र के संस्थापक निदेशक हैं. डॉ. रतन लाल का जन्म 1944 में पश्चिम पंजाब के करयाल में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है.
आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं, बल्कि क़ानून है: Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आरक्षण कोई बुनियादी अधिकार नहीं है. सुप्रीम कोर्ट ने साथ ही इस याचिका को भी सुनने से इनकार कर दिया. जस्टिस ए नागेश्वर राव की अगुआई वाली बेंच ने दो टूक कहा कि कोई दावा नहीं कर सकता है कि आरक्षण मौलिक अधिकार है. इसलिए कोटा लाभ नहीं मिलने का अर्थ यह नहीं निकाला जा सकता है कि संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने इस बात की तारीफ की कि अलग-अलग दलों के लिए एक उद्देश्य के लिए साथ आ रहे हैं. कोर्ट से जब यह कहा गया कि तमिलनाडु सरकार आरक्षण कानून का उल्लंघन कर रही है तब बेंच ने याचिकाकर्ताओं को मद्रास हाई कोर्ट जाने को कहा. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें याचिका वापस लेने और हाई कोर्ट जाने की अनुमति दी.
कोविड - 19 लॉकडाउन के कारण गगनयान की पहली मानव रहित उड़ान में विलंब होगा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लगाए गए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण अपनी गगनयान परीक्षण योजनाओं को फिर से निर्धारित करने का फैसला किया है.
इसरो के अधिकारियों के अनुसार, वर्तमान वर्ष के कार्यक्रम में गगनयान की मानव रहित उड़ान शामिल नहीं है. इस वर्ष की विभिन्न योजनाएं अन्य उपग्रह प्रक्षेपणों पर केंद्रित हैं. मानवरहित उड़ान के स्थगित होने से गगनयान मिशन की समग्र समयरेखा प्रभावित हो सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation