टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 जुलाई 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से फ़ोर्ब्स सूची और हेरिटेज कैबिनेट शामिल है.
केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में संशोधन प्रस्तावित
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 17 जुलाई 2018 को केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में संशोधन का मसौदा अधिसूचित किया है. इसमें राष्ट्रीय परमिट प्राप्त करने वाले सभी वाणिज्यिक वाहनों के लिए फास्टैग और वाहन ट्रेकिंग सिस्टम उपकरण को अनिवार्य किया गया है.
मंत्रालय ने प्रस्तावित मसौदे के लिए सुझाव और आपत्तियां आमंत्रित की हैं जिसे 11 अगस्त, 2018 तक संयुक्त सचिव (परिवहन), सड़क परिवहन, राजमार्ग मंत्रालय को भेजा जा सकता है. इसके अनुसार राष्ट्रीय परमिट प्राप्त करने वाले वाहनों के आगे और पीछे बोल्ड अक्षरों में ‘राष्ट्रीय परमिट या एन/पी’ शब्द लिखा जायेगा.
फ़ोर्ब्स ने सबसे अधिक कमाई करने वाले 100 कलाकारों की सूची जारी की
फोर्ब्स द्वारा 2018 की सबसे अधिक कमाई करने वाले 100 हस्तियों की सूची जारी की गई है. इस सूची में बॉलीवुड के दो अभिनेताओं अक्षय कुमार और सलमान खान को शामिल किया गया है. फोर्ब्स 2018 सूची में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का सूची में 76 वें और सलमान खआन 82 वें स्थान पर नाम है.
इस सूची में बॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार आमिर खान, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान का नाम शामिल नहीं हुआ है. पिछले काफी समय अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और आमिर खान का नाम शामिल होता आया है.
ओडिशा सरकार द्वारा हेरिटेज कैबिनेट का गठन किया गया
ओडिशा सरकार द्वारा राज्य के ऐतिहासिक अवशेषों और स्मारकों के संरक्षण के लिए तथा समृद्ध संस्कृति और भाषा के प्रसार के लिए हेरिटेज कैबिनेट का गठन किया गया.
संसदीय मामलों के विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, इस कैबिनेट में आठ सदस्य होंगे और इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री नवीन पटनायक करेंगे. इसका उद्देश्य राज्य में प्राचीन स्मारकों, मंदिरों और पुरातात्विक महत्व के स्थानों को संरक्षण प्रदान करना तथा राज्य की संस्कृति, भाषा और साहित्य के संरक्षण के लिए कदम उठाना होगा.
चीन ने अरुणाचल-तिब्बत बॉर्डर के नज़दीक मानवरहित मौसम अवलोकन केंद्र स्थापित किया
चीन ने अरुणाचल प्रदेश सीमा के निकट तिब्बत में मानवरहित स्वचालित मौसम अवलोकन केंद्र की स्थापना की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चीन ने क्षेत्रीय संघर्ष की स्थिति में देश की सेना, विमानों और मिसाइलों के संचालन में मौसम संबंधी मदद के लिए इस स्टेशन की स्थापना की है.
तिब्बत के शाननान परिक्षेत्र के अंतर्गत ल्हुंजे के युमई में इस केंद्र की स्थापना की गई है. क्षेत्रीय मौसम युद्ध के दौरान एयरक्राफ्ट्स की लैंडिंग और टेक-ऑफ और मिसाइल के लॉन्च के लिए काफी अहम माना जाता है. ऐसे में छोटे मौसम केंद्र काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation