टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 18 मार्च 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से -मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (अमेंडमेंट) बिल-2020 और स्थाई कमिशन आदि शामिल हैं.
लोकसभा ने मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी (अमेंडमेंट) बिल-2020 को ध्वनि मत से पारित किया
इस विधेयक में मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी अधिनियम-1971 में संशोधन का प्रस्ताव रखा गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. हर्षवर्धन ने हाल ही में निचले सदन में विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि गर्भपात की मंजूरी केवल असाधारण परिस्थितियों के लिए है तथा इसके लिए पूरी सावधानी रखी गयी है.
इस विधेयक में गर्भपात की सीमा बढ़ाकर 24 हफ्ते करने का प्रवाधान है. इससे पहले महिलाएं अधिकतम 20 हफ्ते तक ही गर्भपात करा सकती थीं. डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि इस विधेयक को हर संभव संबंधित पक्ष से चर्चा के बाद तैयार किया गया है.
नौसेना में भी महिलाओं को मिलेगा अब स्थाई कमीशन
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक नौसेना में महिला अधिकारियों को स्थायी कमिशन दिया जायेगा. कोर्ट ने सुनवाई करते हुए कहा कि महिलाएं अधिकारी भी पुरुष अधिकारियों की तरह काम कर सकती हैं. कोर्ट ने साफ-साफ कहा कि उनके साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं होना चाहिए.
स्थाई कमिशन का मतलब है कि कोई अधिकारी रिटायरमेंट की उम्र तक सेना में काम कर सकता है और इसके बाद वह पेंशन का भी हकदार होगा. सेना में अधिकारियों की कमी पूरी करने के लिए शॉर्ट सर्विस कमिशन शुरू किया गया था.
IHBT के वैज्ञानिकों ने विकसित किया नया सेनिटाइजर, जानें इसकी खूबियां
आईएचबीटी ने कोरोना वायरस के हमले के बीच हानिकारक रसायनों से मुक्त हैंड-सेनिटाइजर की तकनीक विकसित कर इसे बाजार में उतारने की तैयारी कर ली है. इस सेनिटाइजर की एक खास बात है कि इस उत्पाद में पेराबेंस, ट्राईक्लोस्म, सिंथेटिक खुशबू एवं थेलेटेस जैसे रसायनों का उपयोग नहीं किया गया है.
डॉक्टर और स्वास्थ्य विशेषज्ञ कोरोना वायरस से बचने हेतु बार-बार हाथ साफ करने की सलाह दे रहे हैं. इसी कारण हैंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, आपको अपने हाथों को अल्कोहल वाले सैनिटाइजर से साफ करना चाहिए और उन्हें साबुन और पानी से धोना चाहिए.
फाइनल ऑपरेशनल क्लीयरेंस हेतु भारत के तेजस ने भरी पहली उड़ान
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के अनुसार, इस दौरान तेजस की उड़ान पूरी तरह मानक पर सफल रही है. इस फाइटर जेट के एसपी-21 वैरियंट को एयर कमोडोर केए मुथाना (रिटायर्ड) उड़ा रहे थे. एयर कमोडोर केए मुथाना टेस्ट फ्लाइंग (फिक्स्ड विंग) के चीफ हैं.
एचएएल के मुताबिक, तेजस की इस उड़ान के बाद 15 और तेजस विमानों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. भारत में बने तेजस विमान का निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने किया है. एचएएल अब एलसीए तेजस के एमके वन-ए संस्करण पर भी काम कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation