टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 21 मई 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से भारतीय रिजर्व बैंक और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
केंद्र सरकार ने ECLGS की शुरुआत कर तीन लाख करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त फंडिंग को मंज़ूरी दी
इस योजना के तहत सदस्य ऋण संस्थानों को नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड (NCGTC) की ओर से 100 प्रतिशत क्रेडिट गारंटी कवरेज दिया जाएगा. इस योजना के तहत, राष्ट्रीय क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड द्वारा योग्य लघु, कुटीर एवं मध्यम उपक्रम (MSME) और इच्छुक कर्जदारों को गारंटी युक्त आपातकालीन क्रेडिट लाइन सुविधा के रूप में तीन लाख रुपये तक की अतिरिक्त फंडिंग के लिए 100 प्रतिशत गारंटी कवरेज उपलब्ध कराई जाएगी.
योजना को कोविड-19 और इसके बाद लॉकडाउन की वजह से बनी अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के एक निर्दिष्ट उपाय के रुप में बनाया गया है. इससे एमएसएमई सेक्टर में विनिर्माण और अन्य गतिविधियां बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. योजना के तहत ब्याज दर बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के लिए अधिकतम 9.25 फीसदी और गैर- वित्तीय संस्थाओं के लिए अधिकतम 14 प्रतिशत होगी.
भारत को मिली बहुत बड़ी उपलब्धि, WHO कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष बनेंगे डॉ. हर्षवर्धन
डब्लूएचओ के अनुसार, भारत में कोरोना से लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हर्षवर्धन अपना कार्यभार 22 मई को संभालेंगे. वे जापान के डॉक्टर हिरोकी नकाटनी के स्थान पर बोर्ड के अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं. डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड में वर्तमान में 34 सदस्य हैं.
भारत के अतिरिक्त बोर्ड के सदस्यों के रूप में बोट्सवाना, कोलंबिया, घाना, गिनी-बिसाऊ, मेडागास्कर, ओमान, रिपब्लिक ऑफ कोरिया, रूस और ब्रिटेन को जगह मिली है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक्जीक्यूटिव बोर्ड के चेयरमैन का पद कई देशों के अलग-अलग ग्रुप में एक-एक साल के हिसाब से दिया जाता है.
नाबार्ड ने सहकारी बैंकों और आरआरबी को 20,500 करोड़ रुपये जारी किये
यह वितरित राशि उस 25,000 करोड़ रुपये का हिस्सा है जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा नाबार्ड को प्रदान की गई पुनर्वित्त सुविधा थी. इसका उद्देश्य क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, माइक्रोफाइनेंस संस्थानों (MFIs) और सहकारी बैंकों को पुनर्वित्त सुविधा करना है. नाबार्ड ने RRBs और सहकारी बैंकों को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5000 करोड़. प्रदान किये थे.
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने राष्ट्रीय आवास बैंक (NHB) को 10,000 करोड़ रुपये की विशेष सुविधा प्रदान करने की भी घोषणा की थी जबकि, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक को 15,000 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं. नाबार्ड ने भी यह बताया था कि बैंकों ने किसान क्रेडिट कार्डों की संतृप्ति के कार्यक्रम की शुरुआत की है.
आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का आंकड़ा एक करोड़ के पार, जानें विस्तार से
आयुष्मान भारत योजना के तहत कम आय वाले और गरीब परिवारों को सालाना पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की व्यवस्था है. इसके तहत कोरोना वायरस को भी कवर किया गया है. प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा कि प्रत्येक भारतीय को गर्व होगा कि आयुष्मान भारत के लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ को पार कर गई है.
आयुष्मान भारत योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराना है. इसके अन्तर्गत आने वाले प्रत्येक परिवार को 5 लाख तक का कैशरहित स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराया जायेगा. इस योजना में लाभार्थियों की उम्र को लेकर कोई पाबंदी नहीं है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation