टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 01 सितम्बर 2020 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से प्रशांत भूषण और कोरोना वायरस आदि शामिल हैं.
अवमानना केस: सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण पर लगाया 1 रुपए का जुर्माना
जाने-माने वकील और एक्टिविस्ट प्रशांत भूषण को अदालत की अवमानना का दोषी पाया गया था. प्रशांत भूषण को जुर्माने की रकम जमा करने के लिए 15 सितंबर तक का समय दिया गया है. उन्हें जुर्माना नहीं भरने पर 3 साल की जेल की सजा या तीन साल तक वकील के तौर पर काम नहीं करने की सजा दी जा सकती है.
सुप्रीम कोर्ट ने विवादित ट्वीट्स को लेकर अवमानना के दोषी ठहराए गए प्रशांत भूषण की सज़ा के बारे में अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था. प्रशांत भूषण ने अपने दो ट्वीट्स में सुप्रीम कोर्ट और मुख्य न्यायाधीश पर टिप्पणी की थी जिसके लिए अदालत ने 14 अगस्त को उन्हें अवमानना का दोषी ठहराया था.
मुस्तफा अदीब बनेंगे लेबनान के नए प्रधानमंत्री
आदिब को चार पूर्व लेबनान प्रधानमंत्रियों ने पद के लिए अपनी पसंद के तौर पर नामित किया गया. पूर्व प्रधानमंत्री नजीब मिकाती पहले ऐसे सांसद थे जिन्होंने राष्ट्रपति महल में परामर्श के दौरान औपचारिक रूप से अदीब को नामित किया था. अदीब को कथित तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री साद अल-हरीरी का समर्थन भी प्राप्त है, जोकि सबसे बड़ी सुन्नी पार्टी - फ्यूचर मूवमेंट - के नेता हैं.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल ब्रॉन की दो दिवसीय यात्रा से पहले ही, मुस्तफा अदीब को 31 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री के पद के लिए नामित किया जाना था. फ्रांसीसी राष्ट्रपति से उम्मीद की जा रही है कि वे लेबनान के अधिकारियों पर दबाव डालकर देश को उसके कई संकटों से बाहर निकालने के लिए एक नया राजनीतिक समझौता करेंगे.
कैलास-मानसरोवर इलाके में मिसाइल साइट बना रहा चीन, जानें वजह
विशेषज्ञों के अनुसार, मिसाइल की तैनाती चीन की ओर से जारी आक्रामक उकसावे का हिस्सा है. इससे दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और जटिल हो सकता है. भारत और चीन के बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तनाव अभी जारी है. दोनों देशों की सेनाएं पूर्वी लद्दाख में आमने-सामने खड़ी हैं.
कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील, जिसे आमतौर पर कैलाश-मानसरोवर स्थल के रूप में जाना जाता है, चार धर्मों द्वारा पूजनीय है और भारत में सांस्कृति और आध्यात्मिक शास्त्रों से जुड़ा हुआ है. हिंदू इस स्थल को शिव और उनकी पत्नी पार्वती का निवास मानते हैं, तिब्बती बौद्ध लोग पहाड़ को कंग रिंपोछे कहते हैं.
DGCA ने फिर बढ़ाया प्रतिबंध, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 30 सितंबर तक जारी रहेगी पाबंदी
नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने 31 अगस्त 2020 को कहा कि सभी निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानें 30 सितम्बर तक निलंबित रहेंगी. डीजीसीए ने एक परिपत्र में कहा कि सक्षम प्राधिकारियों द्वारा कुछ चुनिंदा मार्गों पर मामलों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय निर्धारित उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (SOP) में बदलाव किया था और एयरलाइन कंपनियों को भोजन परोसने की अनुमति दी थी. यात्रियों को अब एयरलाइंस की नीति के मुताबिक, पहले से पैक हुए भोजन, स्नैक्स और पेय पदार्थ परोसा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation