Transgender Community covers under Ayushman Bharat- PMJAY: आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat- PMJAY) के तहत ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को एक समावेशी व समग्र स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) व सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के मध्य एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किया गया है. ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए यह एक एतिहासिक कदम है जो इनके जीवन स्तर में और सुधार करेगा. इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार की निर्णायक कार्रवाई के माध्यम से बुनियादी सामाजिक परिवर्तन लाया जा सकता है.
इस समझौता ज्ञापन पर NHA के CEO डॉ. आर एस शर्मा व सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के सचिव आर सुब्रमण्यम ने हस्ताक्षर किए. आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए उचित और सम्मानजनक स्थान सुनिश्चित करने को प्रोत्साहन मिलेगा.
एक ऐतिहासिक कदम के रूप में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को आयुष्मान भारत- पीएमजेएवाई के तहत एनएचए व सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग के बीच किए गए नए समझौते के अधीन समग्र स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त होंगी
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 24, 2022
विवरण: https://t.co/XkLY0kVtmN pic.twitter.com/pvW7QOshBZ
ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए इस पैकेज में क्या है खास?
- इस समझौते के बाद देश भर में ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के लिए राष्ट्रीय पोर्टल द्वारा जारी ट्रांसजेंडर प्रमाणपत्र धारक को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
- Ayushman Bharat- PMJAYके पैनल में शामिल सभी अस्पताल ट्रांसजेंडरों का मुफ्त इलाज करेंगे जहां विशेष पैकेज उपलब्ध होंगे.
- PMJAYहर एक ट्रांसजेंडर लाभार्थी को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये का बीमा कवर प्रदान किया जायेगा.
- मौजूदा AB- PMJAYपैकेज और ट्रांसजेंडरों के लिए विशिष्ट पैकेज (सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी -SRS और उपचार) सहित ट्रांसजेंडर श्रेणी के लिए एक व्यापक पैकेज तैयार किया गया है.
- यह योजना सभी ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को कवर करेगी, जो अन्य केंद्र/राज्य प्रायोजित योजनाओं से इस तरह के लाभ प्राप्त नहीं कर रहे हैं.
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PMJAY)
आयुष्मान भारत कार्यक्रम भारत सरकार की एक अम्ब्रेला स्वास्थ्य योजना है. इसे 2018 में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च किया गया था. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अम्ब्रेला स्वास्थ्य योजना (आयुष्मान भारत) का एक घटक है. यह विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना है. इसे पहले राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा मिशन के नाम से जाना जाता था. इसके अंतर्गत माध्यमिक और कई तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं के खर्चों को कवर किया जाता है.
आयुष्मान भारत में स्वास्थ्य बीमा और प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्वास्थ्य सेवाएं शामिल है. इसका उद्देश्य प्राथमिक स्तर पर किफायती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में सुधार करना है. PM-JAY माध्यमिक और तृतीयक स्तरों पर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए वित्तीय सुरक्षा कवर भी प्रदान करता है. आयुष्मान भारत कार्यक्रम (पीएम जन आरोग्य योजना) के बारे में अधिक जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - https://www.pmjay.gov.in/ पर जा सकते हैं.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) के बारे में:
प्रधानमंत्री-जन आरोग्य योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी (National Health Agency) का पुनर्गठन करके राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (National Health Authority) का गठन किया गया है. यह परिवार और कल्याण मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) से संबद्ध कार्यालय के रूप में कार्य करता है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी को 2 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के रूप में पुनर्गठित किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation