डोनाल्ड ट्रंप ने 23 नवम्बर 2016 को निक्की हेली को संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया. अमेरिकी प्रशासन में कैबिनेट स्तर के पद पर नियुक्त होने वाली वह पहली भारतीय अमेरिकी होंगी. वे ट्रंप प्रशासन में शामिल की जाने वाली पहली महिला और अल्पसंख्यक होंगी. राजनीति में आने से पहले वे अपने पारिवारिक कारोबार से जुड़ी थीं.
निक्की हेली से संबंधित मुख्य तथ्य:
• निक्की हेली का जन्म 20 जनवरी 1972 को हुआ था.
• उन्होने भारतीय मूल की दूसरी अमेरिकी गवर्नर और पहली महिला गवर्नर होने का गौरव हासिल किया है.
• उन्होने शुरुआत में एक अपशिष्ट प्रबंधन तथा रीसाइक्लिंग कंपनी एफ॰ सी॰ आर॰ निगम में काम किया था.
• हेली वर्ष 2003 में नेशनल एसोसिएशन ऑफ वुमेन बिजनेस ऑनर की कोषाध्यक्ष रही.
• वे लेक्सिंगटन काउंटी शेरिफ फाउंडेशन,लेक्सिंगटन मेडिकल फाउंडेशन तथा वेस्ट मेट्रो रिपब्लिकन वुमेन में महत्वपूर्ण उत्तरदायित्व निभा चुकी हैं.
• वे साउथ केरोलिना चेप्टर ऑफ दि नेशनल एसोसिएशन ऑफ वुमेन बिजनेस ऑनर की अध्यक्ष रह चुकी हैं.
• वे वर्ष 2006 में फ्रेंड ऑफ स्कौटिंग लीडरशिप डिवीजन चैंपियन की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं.
• उन्हें वर्ष 2007 में डब्ल्यू मैक चांबिनी क्वालिटी ऑफ लाइफ अवार्ड से सम्मानित किया गया.
• उन्हें वर्ष 2013 में लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किय गया.
• वे वर्ष 2014 की 50 सबसे अधिक ताकतवर मांओं की सूची में शामिल.
• निक्की हेली वर्ष 2005 से वर्ष 2011 तक प्रांत की प्रतिनिधि सभा में लेक्सिंटन काउंटी से सदस्य रहीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation