सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी ट्विटर इंडिया ने 27 जून 2022 को संयुक्त राष्ट्र, तुर्की, ईरान एवं मिस्र में पाकिस्तान के दूतावासों के आधिकारिक अकाउंट पर बैन लगा दिया है. इससे पहले, ट्विटर इंडिया ने राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक - रेडियो पाकिस्तान के अकाउंट को भी रोक दिया था.
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से दो ट्वीट किए गए है. इसमें भारत में ट्विटर द्वारा ईरान, तुर्की, मिस्त्र एवं संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूतावासों के अकाउंट को बंद करने के बाद खातों को तत्काल बहाल करने का आग्रह किया है. ट्विटर इंडिया का यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 16 यूट्यूब चैनल को ब्लॉक कर दिया था जिसमें छह पाकिस्तानी चैनल भी शामिल थे.
Pakistan Foreign Ministry urges Twitter "to restore immediate access to its accounts after Twitter in India withheld official accounts of Pakistan embassies in Iran, Turkey, Egypt, UN." pic.twitter.com/zp54AU0Jk8
— ANI (@ANI) June 27, 2022
यह प्रतिबंध क्यों लगाया गया?
बता दें भारत में पाकिस्तान के चार दूतावासों के ट्विटर खातों को बंद कर दिया गया है. आरोप है कि इन ट्विटर हैंडल (Twitter Account) से झूठी खबरें एवं दुष्प्रचार किया जा रहा था. ये कार्रवाई पाकिस्तान के तुर्की, संयुक्त राष्ट्र, ईरान एवं मिस्त्र स्थित दूतावासों के अकाउंट पर की गई है. वहीं, बताया जा रहा है कि इस तरह की कार्रवाई और ट्विटर खातों पर हो सकती है.
ये पहला मौका नहीं
बता दें ये पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान के किसी ट्विटर खाते को बंद किया गया है. ट्विटर ने इससे पहले भी पाकिस्तान में राष्ट्रीय सार्वजनिक प्रसारक रेडियो पाकिस्तान के अकाउंट को बंद कर दिया था.
समाचार चैनलों को किया गया ब्लॉक?
इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा 'भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेशी संबंधों और सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित गलत सूचना फैलाने' हेतु पाकिस्तान में स्थित 6 सहित YouTube पर 16 समाचार चैनलों को ब्लॉक कर दिया गया था.
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि ये YouTube चैनल भारत में दहशत पैदा करने, सांप्रदायिक विद्वेष भड़काने एवं सार्वजनिक व्यवस्था को बिगाड़ने के लिए झूठी, असत्यापित जानकारी फैला रहे थे. ब्लॉक अकाउंट में पाकिस्तान स्थित छह और भारत स्थित 10 YouTube समाचार चैनल शामिल हैं. इनकी कुल दर्शकों की संख्या 68 करोड़ से अधिक है.
पाकिस्तान में स्थित YouTube चैनलों को भारतीय सेना, जम्मू एवं कश्मीर और भारत के विदेशी संबंधों जैसे विभिन्न विषयों पर भारत के बारे में नकली समाचार पोस्ट करने हेतु समन्वित तरीके से उपयोग किया गया था. मानवाधिकारों के उल्लंघन के कारण वैश्विक समुदाय द्वारा बार-बार लताड़ने के बावजूद, पाकिस्तान विश्व मंच पर भारत को कम करने हेतु अपने प्रचार को जारी रखता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation