यूएई कैबिनेट ने दुबई और आबुधाबी होते हुए विश्व के अन्य हिस्सों की यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों को फ्री ट्रांजिट वीजा देने का फैसला किया है. इसका अर्थ यह हुआ कि दुबई और आबुधाबी होते हुए दुनिया के विभिन्न स्थानों की यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों को दुबई और आबुधाबी में 48 घंटे तक रुकने के लिए एक भी पैसा खर्च नहीं करना होगा.
इसके अतिरिक्त यूएई कैबिनेट ने प्राइवेट सेक्टर में फॉरेन वर्कर्स इंश्योरेंस और वीजा सुविधा के लिए लेजिसलेटिव पैकेज देने का भी निर्णय लिया है. यह फैसला दुबई के शासक और यूएई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया.
फैसले का भारतीयों को लाभ
• इस आदेश के लागू होने के बाद भारतीय यात्रियों को दुबई या अबुधाबी में 48 घंटों तक रुकने के लिए कोई भी अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
• इस अवधि को केवल 50 दिरहम (930 रुपए) देकर 96 घंटे या 4 दिन तक बढ़ाया जा सकता है.
• नए नियम को लागू करने की तारीख की घोषणा होना अभी बाकी है.
• यात्री ट्रांजिट वीजा को सभी यूएई एयरपोर्ट पर बने पासपोर्ट कंट्रोल हॉल में एक्सप्रेस काउंटर्स से प्राप्त कर पाएंगे.
अन्य निर्णय
भारतीय यात्रियों द्वारा खाड़ी के देशों में सबसे अधिक यूएई में ही यात्रा की जाती है. यूएई की कैबिनेट ने रोजगार चाहने वालों को एक नया 6 माह का वीजा देने का भी फैसला किया है. वर्ष 2017 में 3.60 लाख भारतीय पर्यटक अबुधाबी गए थे. यह संख्या इससे पिछले साल से 11 प्रतिशत अधिक है.
यूएई वैध यूएस वीजा के साथ भारतीय नागरिकों को वीजा ऑन एराइवल की सुविधा दे रहा है. इसी प्रकार ओमान भी यूएस, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, यूके, जापान के वीजा वाले भारतीय यात्रियों को यही सुविधा प्रदान कर रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत-तजाकिस्तान ने सतत जल विकास हेतु सहयोग पर सहमति जताई
Comments
All Comments (0)
Join the conversation