UIDAI ने आधार में 'हेड ऑफ फैमिली' आधारित ऑनलाइन एड्रेस अपडेट की सुविधा शुरू की, जानें इसके बारें में
UIDAI ने आधार (Aadhaar) में 'हेड ऑफ फैमिली' आधारित ऑनलाइन एड्रेस अपडेट की सुविधा की शुरुआत की है. 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी नागरिक इस उद्देश्य के लिए एक HoF हो सकता है और इस प्रक्रिया के माध्यम से अपने रिलेटिव के साथ अपना एड्रेस साझा कर सकता है.

Address Update in Aadhaar: UIDAI ने आधार (Aadhaar) में 'हेड ऑफ फैमिली' आधारित ऑनलाइन एड्रेस अपडेट की सुविधा की शुरुआत की है. जिसकी मदद से कोई भी नागरिक घर के मुखिया (HoF) की सहमति से अपने आधार एड्रेस को अपडेट करा सकता है.
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसकी शुरुआत से नागरिकों को काफी मदद मिलने वाली है. इससे घर के उन सदस्यों को विशेष मदद मिलेगी जिनके पास उनका खुद का कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है या उसमें सही एड्रेस अपडेट नहीं है.
.@UIDAI enables ‘Head of Family’ based online address update in Aadhaar
— PIB India (@PIB_India) January 3, 2023
Residents can update address in Aadhaar online with the consent of their Head of Family
Read here: https://t.co/oHdNjzYrR3
क्या है इसकी प्रक्रिया?
इसके लिए कोई भी सदस्य 'हेड ऑफ फैमिली' से संबंध दस्तावेज (जिनमें आवेदक और HoF का नाम और उनके बीच के संबंध का उल्लेख) जमा करके एड्रेस अपडेट करा सकता है. इसके बाद HoF को OTP के जरिये प्रमाणित करना होता है.
यदि डॉक्यूमेंट नहीं है तो ऐसी स्थिति में UIDAI द्वारा जारी किये गए फोर्मेट को सेल्फ डिक्लेरेशन के तहत UIDAI के पास जमा करना होता है. जिसके बाद ही एड्रेस को अपडेट किया जा सकता है.
18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी नागरिक इस उद्देश्य के लिए एक HoF हो सकता है और इस प्रक्रिया के माध्यम से अपने रिलेटिव के साथ अपना एड्रेस साझा कर सकता है.
किनकों मिलेगा अधिक लाभ?
इस सुविधा का लाभ उन लोगों को अधिक होगा जो अपने मूल पते या घर से दूर रहते है. यह सुविधा उन लाखों लोगों के लिए लाभकारी होगी जो काम के लिए किसी दूसरे शहर में रह रहे है.
यह विकल्प UIDAI द्वारा निर्धारित किसी भी वैलिड एड्रेस के प्रमाण का उपयोग करते हुए मौजूदा पते में सुधार की सुविधा के अतिरिक्त होगा.
‘माई आधार’ पोर्टल से करें अप्लाई:
कोई भी नागरिक ‘माई आधार’ पोर्टल पर विजिट करके इस सुविधा का लाभ उठा सकता है जहाँ पर उसे ऑनलाइन एड्रेस अपडेट का आप्शन सेलेक्ट करना होगा जिसके बाद वहां पर HoF की आधार संख्या दर्ज करने की अनुमति दी जाएगी.
साथ ही HoF की डिटेल्स प्राइवेसी के लिए HoF की कोई अन्य जानकारी स्क्रीन पर दिखाई नहीं देगी. HoF के आधार वेरिफिकेशन के बाद आवेदक को HoF के साथ के संबंध से सम्बंधित डॉक्यूमेंट को उपलोड करना जरुरी होगा. इससे प्रक्रिया से सम्बंधित सभी डिटेल्स आवेदक को SMS के माध्यम से समय-समय पर मिलती रहेगी.
HoF की सहमति होगी जरुरी:
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आवेदक को 50 रूपये की फीस देनी होगी, जिसके बाद एक रिक्वेस्ट नंबर शेयर कर दिया जाता है. इससे जुड़ा SMS HoF को भी भेजा जाता है HOF को आवेदन के 30 दिन के भीतर पोर्टल पर लॉगइन करके अपनी सहमति देनी होती है जिसके बाद यह प्रक्रिया पूरी होती है.
इसे भी पढ़े:
साइंटिस्टों ने पानी से माइक्रोप्लास्टिक को फिल्टर करने की नई टेक्नोलॉजी खोजी, जानें इसके बारें में
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS