Umran Malik: उमरान मलिक बने भारत के सबसे तेज गेंदबाज, बुमराह को पीछे छोड़ा
पेस सेंसेशन उमरान मलिक (Umran Malik) ने 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंक कर भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए है. उन्होंने अनुभवी जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की.

Umran Malik becomes fastest Indian bowler: युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) सबसे तेज गेंद फेकनें वाले भारतीय गेंदबाज बन गए है. उन्होंने अनुभवी जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की.
उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में स्पीड रडार पर 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी. इससे पहले यह रिकॉर्ड बुमराह के पास था जिन्होंने 153.36 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से गेंद फेंकी थी.
Pace sensation Umran Malik clocks 155 kmph, becomes fastest Indian bowler
— ANI Digital (@ani_digital) January 4, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/K5tTvLQwnc#UmranMalik #T20I #Bowler pic.twitter.com/U3pbgMPQPq
सबसे तेज गेंद पर विकेट भी लिया:
जम्मू में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने ना केवल सबसे तेज गेंद फेंकी बल्कि उस गेंद पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका का विकेट भी हासिल किया. उन्होंने इस मैच में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किये थे. भारत ने इस मैच को 2 रन से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. वैसे बुमराह के पास श्रीलंका के खिलाफ 10 जनवरी से शुरू हो रही वनडे सीरीज में सबसे तेज गेंदबाज का टैग दोबारा पाने का मौका होगा.
सबसे तेज गेंद फेंकने वाले भारतीय:
गेंदबाज | बॉल स्पीड |
उमरान मलिक | 155 km/h |
जसप्रीत बुमराह | 153.36 km/h |
मोहम्मद शमी | 153.30 km/h |
नवदीप सैनी | 152.85 km/h |
उमरान मलिक का करियर:
उमरान मलिक ने भारत के लिए T20 डेब्यू 26 जून 2022 को आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में किया था. पिछले वर्ष नवम्बर में उन्होंने भारत के लिए पहला वनडे मैच खेला, उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी.
IPL में वह सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से खेलते है. उनका जन्म 22 नवम्बर 1999 को जम्मू कश्मीर में हुआ था. उन्होंने 2020-21 विजय हजारे ट्रॉफी में जम्मू और कश्मीर के लिए वर्ष 2021 में अपने लिस्ट A करियर की शुरुआत की थी.
इसे भी पढ़े:
फॉर्मर सुप्रीम सोवियत चेयरमैन रुसलान खासबुलतोव का निधन, चेचन्या शांति में था अहम् रोल
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS