करेंट अफेयर्स: 21 दिसम्बर 2017
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 20 दिसम्बर 2017 को स्वास्थ्य और औषधि के क्षेत्र में भारत तथा इटली के बीच सहयोग संबंधी सहमति-ज्ञापन को पूर्व प्रभाव से मंजूरी दे दी. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. सहमति-ज्ञापन पर नई दिल्ली में 29 नवंबर 2017 को हस्ताक्षर किए गए.
सहमति ज्ञापन से निम्न क्षेत्रों में सहयोग होगा:
- चिकित्सकों, अधिकारियों, अन्य स्वास्थ्य प्रोफेशनलों और विशेषज्ञों का आदान-प्रदान और प्रशिक्षण.
- मानव संसाधन और स्वास्थ्य सेवाओं के विकास तथा स्वास्थ्य सुविधा केन्द्रों की स्थापना में सहायता.
- स्वास्थ्य में मानव संसाधन का अल्पकालीन प्रशिक्षण.
- औषध, चिकित्सा उपकरणों और सूचना के आदान-प्रदान हेतु नियम.
- औषध और पक्षों द्वारा अन्य चिन्हित क्षेत्रों में व्यापार विकास अवसरों को प्रोत्साहन.
- जेनेरिक और जरूरी दवाओं की उपलब्धता और दवा आपूर्ति के संबंध में सहायता.
- स्वास्थ्य उपकरणों और औषधीय उत्पादों की उपलब्धता.
- न्यूरो-कार्डियोवस्कुलर रोगों, कैंसर, सीओपीडी, मानसिक स्वास्थ्य और डीमेनशिया जैसे क्षेत्रों में सहयोग और द्विपक्षीय हित के संबंध में गैर-संक्रामक रोगों की रोकथाम में सहयोग. इसमें एसडीजी-3 और संबंधित बिंदुओं पर जोर दिया गया है.
- संचारी रोगों और जीवाणु जनित रोगों पर जलवायु परिवर्तन प्रभाव वाले क्षेत्रों में सहयोग.
- एसडीजी-2 और पोषण सेवाओं के संबंध में कुपोषण (अतिपोषण और कमपोषण) सहित भोजन के पोषक पक्ष.
- उत्पादन, स्थानांतरण, वितरण और खाद्य आपूर्ति की सुरक्षा.
- खाद्य उद्योग संचालकों का प्रशिक्षण और अनुसंधान.
- स्वच्छता और खाद्य सुरक्षा तथा स्वस्थ भोजन आदतों पर नागरिकों को सूचित करना और जानकारी देना.
इस सहमति-ज्ञापन के क्रियान्वयन का जायजा लेने और समझौते के तहत अन्य विवरणों हेतु एक संयुक्त कार्य समूह स्थापित किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation