केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 27 सितम्बर 2017 को ‘भारत और इथोपिया के बीच सूचना, संचार और मीडिया के क्षेत्र में सहयोग पर हस्ताक्षर को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. यह मंजूरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई.
इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच सूचना, संचार और मीडिया के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत सूचना के प्रकटीकरण और समावेशी विकास के लिए इसका इस्तेमाल करना है. इससे आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से व्यक्ति से व्यक्ति संपर्क को भी बढ़ावा मिलेगा. इससे सूचना, संचार और मीडिया के क्षेत्र में सर्वोत्तम पद्धतियों को दोनों देशों के बीच साझा करने का भी अवसर मिलेगा.
भारत की पहली मोबाइल कांग्रेस 2017 का शुभारम्भ
इस करार से रेडियो, प्रिंट मीडिया, टेलीविजन, सोशल मीडिया जैसे जन संचार माध्यमों आदि में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और दोनों देशों के बीच जनता के प्रति जवाबदेही के अवसर भी मुहैया होंगे.
यह करार संस्थागत फ्रेमवर्क के माध्यम से दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान, उन्हें एक-दूसरे की सर्वोत्तम पद्धतियों से सीख हासिल करने, साम्यता और सम्पूर्णत: के अवसर मुहैया कराएगा.
भारत और इथोपिया:
भारत और इथोपिया के व्यापारिक संबंध हजारों साल पुराना है. इथोपिया भी भारत की ही तरह अनेकता में एकता का उदाहरण पेश करता है. वहां संयुक्त परिवार और कृषि प्रधान समाज है. भारत और इथोपिया के मजबूत संबंध आपसी सम्मान और सूझ-बूझ पर आधारित हैं. दोनों देशों के दरम्यान द्विपक्षीय सहयोग दोनों देशों की जनता के आपसी हितों के लिए आने वाले वर्षों में और मजबूत होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation