केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे पी नड्डा ने 9 नवम्बर 2016 को स्वस्थ भारत एक पहल नामक पत्रिका एवं नो मोर टेंशन नामक मोबाइल एप्प आरंभ किया.
यह पहल देश में स्वास्थ्य एवं सुविधा सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए आरंभ की गयी है.
स्वस्थ भारत-एक पहल पत्रिका
• यह एक त्रैमासिक पत्रिका होगी.
• इसमें स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी एवं स्वस्थ रहने के बारे में जागरूकता को बढ़ावा दिया जायेगा.
• इस पत्रिका में महिला एवं बाल स्वास्थ्य संबंधी एक पृथक पहलू दिखाया जायेगा तथा वरिष्ठ जनों, दैनिक पोषण आवश्यकता, मौसमी बीमारियों, सुरक्षित दवा प्रथाओं और घरेलू उपचार से स्वस्थ रहने के लिए जानकारी दी जाएगी.
• यह पत्रिका सभी सरकारी सुविधा केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगी.
• इस पत्रिका के ई-संस्करण को भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराया जायेगा.
• मौजूदा अंक हिंदी और अंग्रेजी में जारी किया गया है लेकिन अगले अंक 13 क्षेत्रीय भाषाओँ में जारी होंगे.
नो मोर टेंशन एप्प
• यह एप्प उपयोगकर्ताओं को तनाव कम करने एवं उन्हें इससे निपटने के लिए उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराएगा.
• उपयोगकर्ता अपने तनाव का स्तर भी जांच सकेंगे तथा विभिन्न तकनीकों द्वारा तनाव कम कर सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation