केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने 16 मई 2016 को सड़क परिवहन के क्षेत्र में तीन सर्वोत्तम प्रथाओं के पहल की शुरुआत की. ये तीन नई आईटी पहलें हैं– INFRACON, ePACE और उन्नत INAM PRO. इन पहलों का उद्देश्य सड़क निर्माण प्रक्रिया को तेज करना, अधिक पारदर्शी और कुशल बनाना है.
इन नई आईटी पहलों को देश में ही नेशनल हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (NHIDCL) द्वारा विकसित किया गया है.
इन पहलों की विशेषताएं-
ePACE:
• यह परियोजना मूल्यांकन और सतत संवर्धन के लिए है और यह ऑनलाइन एकीकृत प्रबंधन सूचना प्रणाली है.
• यह मंत्रालय के सभी विंग्स से परियोजनाओं को एक आम मंच पर लाता है और उनका कुशल एवं वास्तविक समय पर ट्रैकिंग सुनिश्चित करता है.
• एक से अधिक एजेंसियों द्वारा निष्पादित की जा रहीं 2000 से अधिक परियोजनाएं फिलहाल पोर्ट पर सूचीबद्ध हैं.
• पोर्टल को कोई भी व्यक्ति देख सकता है और किसी भी खास राज्य में परियोजनाओं के बारे में सूचना बटन पर एक क्लिक के साथ प्राप्त किया जा सकता है.
• पोर्टल, गलत तरीके से की गई प्रविष्टियों को रोकने की अनुमति देता है और आंकड़ों के साथ हेराफेरी को मुश्किल बना देता है.
• चौबीसो घंटे निगरानी के लिए ग्राफिकल इंटरफेस के साथ कई प्रारूपों में रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए प्रावधान नहीं है.
• परियोजनाओं के आसान जीयो– ट्रैकिंग को सक्षम करने के लिए जीआईएस इंटरफेस की सुविधा दी गयी है.
• एप्लीकेशन का वास्तुशिल्प मापनीय और अनुकूलनीय है.
• एक मंच के तौर पर ePACE देश के किसी भी मंत्रालय से संबंधित परियोजनाओं की निगरानी के लिए इस्तेमाल किया जाएगा और इसके जरिए ऐसी परियोजनों के प्रशासन में सुधार किया जा सकता है.
INFRACON:
• बुनियादी ढांचा क्षेत्र की सलाहकार कंपनियों और प्रमुख कर्मियों का राष्ट्रीय पोर्टल है.
• यह सड़क अभियांत्रिकी और निर्माण क्षेत्र में काम कर रही सलाहकार कंपनियों और इस क्षेत्र के विशेषज्ञों एवं प्रमुख व्यक्तियों के बीच पुल की तरह काम करता है.
• आंकड़ों की वैधता और शुद्धता के लिए यह आधार और डिजि–लॉकल के साथ जुड़ा है.
• अलग –अलग श्रेणियों के तहत 474 सलाहकार कंपनियां और 2387 प्रमुख व्यक्ति इस पोर्ट से साथ पंजीकृत हो सकते हैं.
• निविदा जमा करने के दौरान की जाने वाली कागजी कार्रवाई को बहुत कम कर देगा और बहुत पारदर्शिता एवं गति लाएगा क्योंकि तकनीकी निविदाओं का मूल्यांकन एक बटन पर क्लिक कर किया जा सकेगा.
INAM PRO:
• इसे बुनियादी ढांचा और सामग्री प्रदाताओं के लिए बनाया गया वेब– आधारित एप्लीकेशन है (www.inampro.nic.in)
• यह एक प्रकार का वेब आधारित बाजार स्थल है जो सामग्री प्रदाताओं और संभावित खरीददारों को एक मंच पर लाता है.
• मार्च 2015 में इसे, ठेकेदारों और सीमेंट के खरीददारों को सड़क परिवहन क्षेत्र में परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए पंजीकृत सीमेंट कंपनियों के साथ सीमेंट का ऑनलाइन ऑर्डर देने के लिए शुरु किया गया था.
• INAM PRO की मदद से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय खरीददारों और आपूर्तिकर्ताओं की गतिविधियों को ट्रैक कर सकता है एवं उस पर निगरानी रख सकता है. साथ ही दोनों पक्षों की मुश्किलों को दूर कर सकता है.
• INAM PRO की सफलता को देखते हुए, इस्पात और इस्पाल लावा जैसी अन्य सामग्रियों को भी इस मंच पर लाया गया है ताकि इसे बुनियादी ढांचा प्रदाओं के लिए व्यापक ई–मार्केट स्थान बनाया जा सके.
इसके अलावा, नितिन गडकरी ने आईटी टास्क फोर्ट रिपोर्ट भी जारी की. इस रिपोर्ट में कई ऐसे नए तरीके सुझाए गए हैं जिसमें आईटी का इस्तेमाल कर परिवहन क्षेत्र के कामकाज को अधिक कुशल और पारदर्शी बनाया जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation