केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 07 मार्च 2018 को राजमार्ग का इस्तेमाल करने वालों के लिए दिल्ली में एक मोबाइल ऐप और टॉल फ्री आपात नंबर लॉन्च किया.
सुखद यात्रा ऐप:
- यह मोबाइल ऐप राजमार्गों का इस्तेमाल करने वालों को सशक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा तैयार किया गया है.
- ऐप की मुख्य विशेषताओं में उपयोगकर्ताओं को सड़क की गुणवत्ता संबंधी जानकारी या राजमार्ग पर किसी दुर्घटना या किसी प्रकार टूट-फूट की जानकारी दर्ज करने की सुविधा भी शामिल है.
- उपयोगकर्ता इस ऐप के जरिए प्लाजाओं पर अपेक्षित प्रतीक्षा समय तथा राजमार्ग पर मिलने वाली नेस्ट या मिनी नेस्ट और अन्य पंसदीदा सुविधाओं के बारे में सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे.
- उपयोगकर्ताओं द्वारा फास्टैग टैग खरीदने तथा राजमार्ग पर चलने के अपने अनुभव को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए भी इस ऐप का प्रयोग किया जा सकेगा.
टोल फ्री नंबर:
- टोल-फ्री नंबर, 1033 के जरिए उपयोगकर्ता राजमार्ग पर किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति की सूचना या राजमार्ग से संबंधित फीडबैक दे सकेंगे.
- आपातकालीन स्थिति में तेजी से सहायता सुनिश्चित करने हेतु इस नंबर के साथ एम्बुलेंस और वाहनों को उठा ले जाने जैसी सेवाओं को जोडा गया है.
- उपयोगकर्ताओं की शिकायतों के त्वरित समाधान तथा उनकी वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए ऐप में बहुभाषी संवाद प्रणाली का भी प्रावधान है.
इसके अलावा राज्य या केंद्र शासित प्रदेशों के प्रत्येक जिले में कम से कम एक मॉडल ड्राईविंग प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा. इसके लिए सड़क मंत्रालय की ओर से प्रत्येक सेंटर को 50 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रुपये तक की वित्तीय मदद प्रदान की जाएगी.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारी और हल्के मोटर वाहनों के चालकों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उनकी जरूरतों को पूरा करना है. इसका उद्देश्य वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति ज्यादा जागरूक बना कर उनके व्यवहार और सोच में बदलाव लाना भी है.
प्रशिक्षण केंद्र में खतरनाक पदार्थों का परिवहन करने वाले ड्राइवरों को विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रशिक्षण केंद्र खोलने वाली एजेंसियों को जमीन के अलावा बुनियादी ढांचे, टेस्ट ट्रैक, क्लास रूम, सिमुलेटर आदि की व्यवस्था करनी होगी.
यह भी पढ़ें: रेल मंत्रालय ने रेलों के आगमन और प्रस्थान से संबंधित जानकारी डेटा लॉगर्स में अद्यतन करने का निर्देश दिया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation