सूरत के हजीरा बंदरगाह से दीव के बीच क्रूज सेवा को मिली हरी झंडी

Apr 1, 2021, 15:54 IST

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार का क्रूज पर्यटन के विकास प्रमुख रूप से ध्यान केंद्रित है.

Union Minister Mansukh Mandaviya flags off cruise service between Surat and Diu in Hindi
Union Minister Mansukh Mandaviya flags off cruise service between Surat and Diu in Hindi

केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 31 मार्च 2021 को सूरत के हजीरा बंदरगाह से दीव के लिए क्रूज सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया. मोदी सरकार ने सूरत और दीव के बीच अपनी तरह की पहली क्रूज सर्विस शूरू की है.

केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार का क्रूज पर्यटन के विकास प्रमुख रूप से ध्यान केंद्रित है.

पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 2014 से पहले, भारतीय बंदरगाहों पर केवल 139 क्रूज सेवा ही संचालित होती थी, लेकिन आज हमारे पास देश में कोविड-19 महामारी के बावजूद 450 क्रूज सेवाए हैं. साल 2014 के बाद से क्रूज सेवा द्वारा यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. साल 2014 से पहले क्रूज सेवा द्वारा यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या एक लाख थी और 2019-20 में इन पर्यटकों की संख्या बढकर 4.5 लाख हो गई थी.

मुख्य बिंदु

•    क्रूज हर सोमवार और बुधवार शाम हजीरा से रवाना होगा और अगले दिन सुबह दीव पहुंचेगा. उसी दिन शाम को दीव से रवाना होगा और अगले दिन सुबह हजीरा पहुंचेगा.

•    क्रूज हजीरा से दीव की दूरी 13 से 14 घंटे लगेंगे. जबकि रेल मार्ग से वेरावल तक जाने में लगभग इतना ही समय लग जाता है. वहीं, सड़क मार्ग से जाने में लगभग साढ़े 15 घंटे लगते हैं.

•    क्रूज में एक ट्रिप 300 यात्री सफर कर सकेंगे. इसमें 16 केबिन भी हैं. इससे पहले हजीरा और घोघा के बीच रो-पैक्स सेवा शुरू की गई थी.

•    हजीरा से दीव तक पहुंचने में क्रूज, रेल मार्ग और सड़क मार्ग की तुलना में ज्यादा अंतर नहीं है. किराए में भी मामूली अंतर है.

•    हजीरा से दीव तक न्यूनतम किराया 900 रुपए प्रति व्यक्ति है. सूरत से वेरावल तक ट्रेन के थर्ड एसी का किराया 1010 रुपए होता. इसी तरह सूरत से दीव बस के 500 रुपए लगते हैं.

अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल को स्थापित करने की योजना

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने दोहराया कि भारतीय समुद्र तट पर क्रूज पर्यटन उद्योग के लिए एक बड़ी क्षमता है और भारत के पश्चिमी तट यानी मुंबई, गोवा, कोच्चि और पूर्वी तट विशाखापट्टनम, कोलकाता, चेन्नई दोनों पर 6 अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनलों को स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News