केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 31 मार्च 2021 को सूरत के हजीरा बंदरगाह से दीव के लिए क्रूज सेवा को झंडी दिखाकर रवाना किया. मोदी सरकार ने सूरत और दीव के बीच अपनी तरह की पहली क्रूज सर्विस शूरू की है.
केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार का क्रूज पर्यटन के विकास प्रमुख रूप से ध्यान केंद्रित है.
Virtually flagged off Surat-Diu-Surat Cruise Service in Gujarat today
— Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) March 31, 2021
Commencement of this cruise service will :
🚢Make Surat as Water-Transportation hub
🚢Promote Cruise tourism
🚢Unfold new vistas for connectivity of Surat with the rest of Gujarat pic.twitter.com/PafIrCXETy
पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि 2014 से पहले, भारतीय बंदरगाहों पर केवल 139 क्रूज सेवा ही संचालित होती थी, लेकिन आज हमारे पास देश में कोविड-19 महामारी के बावजूद 450 क्रूज सेवाए हैं. साल 2014 के बाद से क्रूज सेवा द्वारा यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या में लगातार वृद्धि हुई है. साल 2014 से पहले क्रूज सेवा द्वारा यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या एक लाख थी और 2019-20 में इन पर्यटकों की संख्या बढकर 4.5 लाख हो गई थी.
मुख्य बिंदु
• क्रूज हर सोमवार और बुधवार शाम हजीरा से रवाना होगा और अगले दिन सुबह दीव पहुंचेगा. उसी दिन शाम को दीव से रवाना होगा और अगले दिन सुबह हजीरा पहुंचेगा.
• क्रूज हजीरा से दीव की दूरी 13 से 14 घंटे लगेंगे. जबकि रेल मार्ग से वेरावल तक जाने में लगभग इतना ही समय लग जाता है. वहीं, सड़क मार्ग से जाने में लगभग साढ़े 15 घंटे लगते हैं.
• क्रूज में एक ट्रिप 300 यात्री सफर कर सकेंगे. इसमें 16 केबिन भी हैं. इससे पहले हजीरा और घोघा के बीच रो-पैक्स सेवा शुरू की गई थी.
• हजीरा से दीव तक पहुंचने में क्रूज, रेल मार्ग और सड़क मार्ग की तुलना में ज्यादा अंतर नहीं है. किराए में भी मामूली अंतर है.
• हजीरा से दीव तक न्यूनतम किराया 900 रुपए प्रति व्यक्ति है. सूरत से वेरावल तक ट्रेन के थर्ड एसी का किराया 1010 रुपए होता. इसी तरह सूरत से दीव बस के 500 रुपए लगते हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल को स्थापित करने की योजना
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने दोहराया कि भारतीय समुद्र तट पर क्रूज पर्यटन उद्योग के लिए एक बड़ी क्षमता है और भारत के पश्चिमी तट यानी मुंबई, गोवा, कोच्चि और पूर्वी तट विशाखापट्टनम, कोलकाता, चेन्नई दोनों पर 6 अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनलों को स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation