उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने 12 अप्रैल 2017 को राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए 20 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया.
मृत्युंजय कुमार नारायण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया. प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल, अनिता सिंह, डिंपल वर्मा, रमा रमण प्रतीक्षारत किये गये हैं. इसके अतिरिक्त गोमती रिवर फ्रंट के अस्सिटेंट इंजीनियर अनिल कुमार को निलंबित कर दिया गया.
प्रमुख बिंदु
• सूचना एवं पर्यटन विभाग तथा धर्मार्थ कार्य विभाग के प्रमुख सचिव, पर्यटन महानिदेशक एवं यूपीडा और उपसा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा अपर स्थानिक आयुक्त के पद पर तैनात रहे नवनीत कुमार सहगल को हटाकर फिलहाल कोई तैनाती नहीं दी गई है, उनके सभी पदों का जिम्मा अवनीश कुमार अवस्थी को दिया गया.
• राजस्व परिषद के सदस्य राज प्रताप सिंह को गुरदीप का प्रभार सौंपा गया है, वह राजस्व परिषद के सदस्य का जिम्मा अतिरिक्त प्रभार के रूप में उठाएंगे.
• हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग आयुक्त एवं केस्को के प्रबंध निदेशक रणवीर प्रसाद को वर्तमान पद के साथ उत्तर प्रदेश राज्य उद्योग विकास निगम एवं उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के प्रबन्ध निदेशक तथा उद्योग आयुक्त एवं निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
• विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के सचिव आमोद कुमार और आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव पंधारी यादव को राजस्व परिषद इलाहाबाद का सदस्य (न्यायिक) नियुक्त किया गया.
• निवेश आयुक्त अमित मोहन प्रसाद को वर्तमान पद के साथ नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation