अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है. अब वहां कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 6 लाख के पार हो गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से मौतों में होने वाली संख्या में बेहद कमी आई है.
अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 5 लाख से 6 लाख तक पहुंचने में 113 दिन का समय लगा है. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका में 15 जून को कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 600,000 को पार कर गया.
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने क्या कहा?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने 6 लाख के एक बड़े आंकड़े पर दुख जताया है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने ट्वीट किया कि कोविड-19 की वजह से 6 लाख लोगों की जान चली गई. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. मुझे पता है कि खालीपन आपको खा जाता है, लेकिन एक समय आएगा जब उनकी याद आपके होठों पर मुस्कान ला देगी, इससे पहले कि यह आपकी आंखों में आंसू लाए.
कैलिफोर्निया में मृत्यु दर सबसे ऊपर
कैलिफोर्निया राष्ट्रीय मृत्यु दर सूची में सबसे ऊपर है, यहां 63,191 मौतें हुई. सीएसएसई टैली के अनुसार, न्यूयॉर्क में इसके बाद 53,558 मौतें इसके बाद टेक्सास में 51,940 और फ्लोरिडा में 37,265 मौतें हुईं. जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा संकलित आंकड़ों के मुताबिक, लगभग चार महीनों में यूएस सीओवीआईडी -19 की मौत धीमी गति से 500,000 से बढ़कर 600,000 हो गई.
मरीजों की संख्या में भारी कमी
अमेरिका के सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेन्शन (सीडीसी) के अनुसार, अब तक 16.6 करोड़ युवा आबादी को वैक्सीन का कम से कम एक डोज दिया जा चुका है. हालांकि, अब यहां भी वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी आई है. हालांकि, वैक्सीनेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation