भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 02 सितम्बर 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में बेहद खास उपलब्धि हासिल की. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 23000 रन (पारी के आधार पर) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इस मामले में विराट ने टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों को काफी पीछे छोड़ दिया.
बता दें कि द ओवल टेस्ट के पहले दिन विराट कोहली ने यह खास उपलब्धि हासिल की. उन्होंने 17.4 ओवर में चौके के साथ अपने 23 हजार रन पूरे किए. इसके साथ वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कमाल करने वाले तीसरे व कुल सातवें क्रिकेटर बन गए.
सबसे तेज़ रन बनाने वाले बल्लेबाज़
विराट कोहली ने 490 पारियों में यह कमाल किया है. इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने 522 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वन-डे में 12169, टी-20 में 3159 और टेस्ट में 7675* रन अभी तक बनाए हैं.
सबसे तेज 23000 अंतरराष्ट्रीय रन (पारी के आधार पर) बनाने वाले बल्लेबाज़
पारी | बल्लेबाज़ |
490 | विराट कोहली* |
522 | सचिन तेंदुलकर |
544 | रिकी पोंटिंग |
551 | जैक्स कैलिस |
568 | कुमार संगकारा |
576 | राहुल द्रविड़ |
645 | एम जयवर्धने |
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 34,357 रन सचिन तेंदुलकर के नाम हैं. उनके बाद कुमार संगकारा (28,016 रन) और रिकी पोंटिंग (27,483 रन) का नंबर है. इस लिस्ट में कोहली सातवें नंबर पर हैं जबकि छठे नंबर पर राहुल द्रविड़ (24,208 रन) हैं.
धोनी का रिकॉर्ड भी तोड़ा
ओवल टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाते ही विराट कोहली इंग्लैंड की धरती पर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस रिकॉर्ड में एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया. विराट कोहली ने सातवीं बार बतौर कप्तान इंग्लैंड की धरती पर 50 या उससे ज्यादा रनों की पारी खेली है. वहीं धोनी ने यह कमाल सिर्फ छह बार ही किया था. इंग्लैंड में ये कमाल करने के मामले में तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने चार बार ऐसा किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation