रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 18 मार्च 2018 को हुए चुनावों में चौथी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें वर्ष 2012 की तुलना में इस बार अधिक वोट मिले हैं. पुतिन 2024 तक इस पद पर रहेंगे.
व्लादिमीर पुतिन वर्ष 2024 में अपना कार्यकाल खत्म होने के समय 71 साल के होंगे और उस समय सोवियत शासक जोसेफ स्टालिन के बाद सबसे लंबे समय तक नेता रहने वाले शख्स भी होंगे.
व्लादिमीर पुतिन और रूसी राष्ट्रपति चुनाव
• रूस के चुनाव आयोग ने मीडिया को जारी एक जानकारी में बताया कि व्लादिमीर पुतिन को 75.9 प्रतिशत वोट मिले हैं.
• पुतिन के सबसे करीबी प्रतिद्वंदी और कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार पावेल ग्रुदिनिन को करीब 13 प्रतिशत वोट मिले.
• तीसरे उम्मीदवार के तौर पर नैशनलिस्ट व्लादिमीर झिरिनोवस्की को लगभग 6 प्रतिशत वोट मिले हैं.
व्लादिमीर पुतिन का राजनैतिक कार्यकाल
• व्लादिमीर पुतिन 2012 में राष्ट्रिपति बनने से पहले तक प्रधानमंत्री पद पर रहे. इससे पहले भी वह 1999 से 2000 तक प्रधानमंत्री रह चुके थे.
• इसके बाद वे 8 मई, 2008 को भी रूस के प्रधानमंत्री बने.
• व्ला दिमीर पुतिन पहली बार वर्ष 2000 में रूस के राष्ट्रसपति बने. पुतिन ने पहली बार सात मई, 2000 को राष्ट्रषपति पद संभाला.
• उनके चार-चार साल के दो कार्यकाल मई 2008 में समाप्तस हुए.
• रूस के संविधान के अनुसार कोई भी शख्स दो बार से ज्यादा राष्ट्रपति नहीं बन सकता है. इसलिए 2008 में पुतिन प्रधानमंत्री पद के लिए खड़े हुए और जीत हासिल की.
• वर्ष 2012 में पुतिन ने दोबारा राष्ट्रपति बनने में दिलचस्पी दिखाई और उनके लिए देश के संविधान में संशोधन किया गया.
• संशोधन ने अनुसार रूस में 2 बार राष्ट्रपति बनने की सीमा को खत्म किया गया. साथ ही उनके कार्यकाल को 4 साल से बढ़ाकर 6 साल कर दिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation