करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति: 17 अगस्त से 22 अगस्त 2020 तक

Aug 22, 2020, 16:01 IST

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

Weekly Current Affairs One Liner in Hindi
Weekly Current Affairs One Liner in Hindi

जागरणजोश.कॉम पाठकों की सुविधा हेतु साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.

• स्पोर्ट्स आईवियर ब्रांड "Oakley" ने जिस भारतीय क्रिकेटर को भारत में दो साल के लिए अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है- रोहित शर्मा

• स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के अनुसार, सबसे साफ शहर जो हैं- इंदौर 

• जिस देश की महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर लौरा मार्श ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया है- इंग्लैंड

• सबसे तेज चार्ज होने वाली विद्युत वाहन जो हैं- टेस्ला

• जापान की डबल ओलंपिक विजेता आयका ताकाहशी ने हाल ही में जिस खेल से सन्यास लिया- बैडमिंटन

• वह देश जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए चीनी ऐप्स iQiyi और Tencent पर बैन लगा दिया है- ताइवान

• जिस राज्य सरकार ने सभी सेवारत व सेवानिवृत्त सैनिकों को ग्राम पंचायत प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने का फैसला किया है- महाराष्ट्र

• गूगल ने भारत में रोजगार आवेदन हेतु जिस ऐप को लॉन्च किया है- कोरमो जॉब्स ऐप

• Dream 11 ने जितने करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं-222 करोड़ रुपये

• वह आईआईटी संस्था जिसने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रस्तावों को अपनाते हुए अपने परिसर में शास्त्रीय एवं लोक कला अकादमी की शुरुआत की है- आईआईटी खड़गपुर

• सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के मुताबिक कोरोना संकट की वजह से लगभग जितने लोग नौकरियां गंवा चुके हैं-1.9 करोड़ लोग

• डीबीएस बैंक इंडिया लिमिटेड ने जिसको राष्ट्रीय वितरण के एमडी और प्रमुख के रूप में नियुक्त किया- प्रशांत जोशी

• भारत और जिस देश ने हाल ही में अपने रणनीतिक द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती देने हेतु एक सांस्कृतिक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं- इजरायल

• भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस जिस दिन मनाया जाता है-20 अगस्त

• हॉकी इंडिया कोविड महामारी को देखते हुए 61 जरूरतमंद खिलाडियों को जितने हजार रूपये की आर्थिक मदद देगी- दस हजार रूपये

• स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राजधानियों की श्रेणी में जिस राजधानी को पहला स्थान प्राप्त हुआ है- दिल्ली

• हाल ही में जिस देश में सुनहरे खोल के साथ जन्मे एक कछुए की खोज हुई है- नेपाल

• भारतीय कप्तान विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में जिस स्थान पर बरकरार हैं- दूसरे स्थान

• हाल ही में जिस देश के राष्ट्रपति इब्राहिम बाउबकर कीता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- माली

• सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया को बढ़ाकर अब जब तक कर दिया गया है-31 अक्टूबर 2020

• वह राज्य सरकार जिसने ‘Padhai Tuhar Para’ नामक एक नई छात्र केंद्रित योजना शुरू करने की घोषणा की है- छत्तीसगढ़

• सरकार ने 'इथेनॉल सम्मिश्रण कार्यक्रम' (Ethanol Blending Programme) के तहत वर्ष 2022 तक पेट्रोल में जितने प्रतिशत बायो इथेनॉल सम्मिश्रण का लक्ष्य रखा है-10 प्रतिशत

• हाल ही में जिस राज्य सरकार ने भरूच में भादभूत परियोजना (Bhadbhut Project) के लिये अनुबंध प्रदान किया है- गुजरात

• विश्व मानवता दिवस (World Humanitarian Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त

• अरुण-3 जल विद्युत परियोजना के निर्माण में भारत जिस देश को सहायता कर रहा है- नेपाल

• विश्व फोटोग्राफी दिवस (World Photography Day) जिस दिन मनाया जाता है-19 अगस्त

• निर्वाचन चुनाव आयुक्त ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है इनका नाम है- अशोक लवासा

• राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समिति ने हाल ही में जिस भारतीय क्रिकेटर का नाम राजीव गाँधी खेल रत्न के लिए भेजा है- रोहित शर्मा

• एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल के लिए जितने करोड़ रुपये फाइनेंस करने की मंजूरी दे दी है-7500 करोड़ रुपये

• भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जिसको अपना कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया है- जीपी गर्ग

• 'मदारी' और 'दृश्यम' फिल्म के जिस निर्माता का हाल ही में निधन हो गया- निशिकांत कामत

• हाल ही में जिस IPS अधिकारी को गृह मंत्रालय के आंतरिक मामलों के लिए विशेष सचिव नियुक्त किया गया है- वीएसके कौमुदी

• यूनाइटेड किंगडम ने भारत में जितने मिलियन पाउंड का इनोवेशन चैलेंज फंड लॉन्च किया है-3 मिलियन पाउंड

• हाल ही में मेघालय का राज्यपाल जिसे नियुक्त किया गया है- सत्यपाल मलिक

• भारतीय रेलवे जिस राज्य में दुनिया का सबसे लंबा पियर ब्रिज का निर्माण कर रहा है- मणिपुर

• महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को जिस राज्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है- गोवा

• शास्त्रीय संगीत के जिस प्रसिद्ध गायक का हाल ही में अमेरिका में 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है- पंडित जसराज

• केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हाल ही में जिस रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस करने को मंजूरी प्रदान कर दी है- मंडुआडीह रेलवे स्टेशन

• सीबीआई के जिस पूर्व विशेष निदेशक को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का नया महानिदेशक नियुक्त किया गया है- राकेश अस्थाना

• वह देश जिसने बांग्लादेश की तीस्ता नदी परियोजना के लिए 01 बिलियन कर्ज देने की घोषणा की है- चीन

• जिस भारतीय क्रिकेटर को eBikeGO का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया- हरभजन सिंह

• भारतीय रेल ने गरीब कल्याेण रोजगार अभियान के तहत जितने राज्योंं में रोजगार का सृजन किया- छह

• कैलिफोर्निया स्टेट असेंबली ने हाल ही में जिस दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता को सम्मानित किया है- सुशांत सिंह राजपूत

• हाल ही में जिस देश ने मालदीव की आर्थिक सहायता के लिये 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर और ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट के लिये 500 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वित्तीय पैकेज की घोषणा की है- भारत

• ताइवान ने हाल ही में जिस देश से नवीनतम 66 एफ -16 जेट खरीदने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है- अमेरिका

• हाल ही में जिन दो भारतीय क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है- महेंद्र सिंह धोनी एवं सुरेश रैना

• यूपी सरकार में जिस कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर का कोरोना के कारण निधन हो गया है- चेतन चौहान

• भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने म्यूचुअल फंड नियमों के उल्लंघन के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के जितने वित्तीय संस्थानों पर 10-10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है- तीन

• केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने हाल ही में उत्कर्ष आंगनवाड़ी केंद्रों के तौर पर विकसित किए गए 151 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिस ऐप का उद्घाटन किया- सखी ऐप

• हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में धर्माथ शिक्षण संस्थानों और अस्पतालों को संपत्ति कर पर जितने प्रतिशत छूट देने की घोषणा की-100 प्रतिशत

 

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News