जागरण जोश. कॉम अपने पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न उपलब्ध करा रहा है. इसमें पूरे सप्ताह के करेंट अफेयर्स से संबंधित परीक्षोपयोगी प्रश्नों का संकलन है.
1. हाल ही में किस प्रकार के अधिकारियों को पासपोर्ट जारी न किये जाने के नये दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं?
a. भ्रष्ट सिविल सेवा अधिकारी
b. क्रिमिनल पुलिस अधिकारी
c. रिश्वतखोर नेता
d. उपरोक्त में से कोई नहीं
2. हाल ही में किस राज्य द्वारा अपने बजट में जिला सुशासन सूचकांक शुरू करने की घोषणा की गई?
a. बिहार
b. राजस्थान
c. हिमाचल प्रदेश
d. दिल्ली
3. हाल ही में पहली बार किस आईआईटी संस्थान ने विदेश जाकर इंटर्नशिप करने के लिए छात्रों को छात्रवृत्ति देने की घोषणा की?
a. आईआईटी दिल्ली
b. आईआईटी खड़गपुर
c. आईआईटी कानपुर
d. आईआईटी बॉम्बे
4. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) ने 28 मार्च 2018 को अपने कितने लेनदार बैंकों के साथ एकमुश्त समाधान समझौते पर हस्ताक्षर किए?
a. दस
b. आठ
c. सात
d. चार
5. आरबीआई ने हेल्ड-टू-मैच्योरिटी (एचटीएम) संबंधी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के मामले में किस निजी क्षेत्र के बैंक पर 58.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है?
a. एक्सिस बैंक
b. कर्नाटक बैंक
c. आईसीआईसीआई बैंक
d. एचडीएफसी बैंक
6. हाल ही में किस नोबल शांति पुरस्कार विजेता ने उन पर हुए आतंकी हमला होने के छह वर्ष बाद अपने देश का दौरा किया?
a. कैलाश सत्यार्थी
b. मलाला यूसुफ़ज़ई
c. माइक पेंस
d. डेविड हार्डी
7. उत्तर प्रदेश विधानसभा द्वारा हाल ही में आपराधिक रोकथाम हेतु कौन सा विधेयक पारित किया गया?
a. UPCOCA
b. UPLAP
c. UPRAN
d. UPJAVA
8. किस देश ने फर्जी खबरों के लिए 10 साल की जेल का प्रस्ताव रखा है?
a. नेपाल
b. चीन
c. भारत
d. मलेशिया
9. केंद्र सरकार ने किस आनुवंशिक विकार के लिए नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया है?
a. डाउन सिंड्रोम
b. चर्मरोग
c. डायबिटीज़
d. कैंसर
10. हाल ही में किस विवादित सागर में चीन की वायुसेना के युद्धाभ्यास के बाद विवाद पैदा हो गया है?
a. अरब सागर
b. काला सागर
c. मृत सागर
d. दक्षिण चीन सागर
11. सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आईपीसी की किस धारा में दोषी पाए गये व्यक्तियों को उम्रकैद से कम सजा देना गैरकानूनी घोषित किया?
a. धारा-302
b. धारा-307
c. धारा-420
d. धारा-702
12. हाल ही में किस राज्य ने हर जिले में बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र आरंभ किये जाने की घोषणा की?
a. उत्तर प्रदेश
b. हरियाणा
c. पंजाब
d. गुजरात
13. हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी घोषणा में कहा गया कि वर्ष 2017 में 32.5 गीगाटन कार्बन का उत्सर्जन हुआ?
a. अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी
b. डब्ल्यूएचओ
c. पेटा यूएस
d. विश्व बैंक
14. यूआईडीएआई द्वारा आधार नंबर के किस सत्यापन को लागू किये जाने की घोषणा की है?
a. फिंगर स्कैन
b. हार्ट बीट स्कैन
c. आईरिस स्कैन
d. फेस ऑथेंटिकेशन
15. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 5 वर्षों में नशीले पदार्थों की ज़ब्ती के मामलों में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
a. 300%
b. 200%
c. 100%
d. 30%
उत्तर:
1. a. भ्रष्ट सिविल सेवा अधिकारी
विवरण: कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी किये गए नए दिशा निर्देशों के अनुसार आपराधिक या भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे सिविल सेवा अधिकारियों को पासपोर्ट के लिए सतर्कता विभाग से मंजूरी नहीं दी जाएगी.
2. c. हिमाचल प्रदेश
विवरण: हिमाचल प्रदेश बजट में कहा गया कि जिला सुशासन सूचकांक शुरू होगा तथा जनमंच लगा कर लोगों की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी.
3. b. आईआईटी खड़गपुर
विवरण: आईआईटी खड़गपुर की यूएस एलुमनाई फाउंडेशन द्वारा विदेश में वित्तीय सहायता के साथ छात्रों को इंटर्नशिप प्रदान करने की घोषणा की गई.
4. b. आठ
विवरण: भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (नेफेड) ने 28 मार्च 2018 को अपने आठ लेनदार बैंकों के साथ एकमुश्त समाधान समझौते पर हस्ताक्षर किए.
5. c. आईसीआईसीआई बैंक
विवरण: आरबीआई ने हेल्ड-टू-मैच्योरिटी (एचटीएम) संबंधी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के मामले में निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक पर 58.9 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है.
6. b. मलाला यूसुफ़ज़ई
विवरण: सबसे कम उम्र की नोबल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफ़ज़ई छह वर्ष के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी सरजमीं पाकिस्तान वापस लौटीं.
7. a. UPCOCA
विवरण: उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध पर लगाम कसने के मकसद से लाए गए यूपीकोका विधेयक (UPCOCA Bill) को पारित कर दिया गया.
8. d. मलेशिया
विवरण: मलेशिया में फेक न्यूज छापने पर 10 साल की जेल की सजा हो सकती है और भारी जुर्माना लग सकता है.
9. a. डाउन सिंड्रोम
विवरण: सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्ट्री य न्याएस ने नयी दिल्ली में 'डाउन सिंड्रोम पर राष्ट्रीय सम्मेलन' आयोजित किया. राष्ट्रीय न्यास के अध्यक्ष डॉ. कमलेश कुमार पांडे ने इसका उद्घाटन किया.
10. d. दक्षिण चीन सागर
विवरण: चीन की वायु सेना ने विवादित दक्षिण चीन सागर और पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में सैन्य अभ्यास कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया.
11. a. धारा-302
विवरण: सुप्रीम कोर्ट के अनुसार आईपीसी की धारा-302 में दोषी ठहराया जाता है उसके बाद या तो फांसी की सजा हो सकती है या फिर उम्रकैद की. इससे कम सजा देना अवैध है.
12. b. हरियाणा
विवरण: हरियाणा सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और फसल की विविधता को बढ़ावा देने के लिए वर्ष 2030 तक बागवानी फसलों का उत्पादन तीन गुना करने के उद्देश्य से गांवों को ‘बागवानी गांव’ के रुप में विकसित करने की एक नई योजना शुरू की है.
13. a. अंतरराष्ट्रीय उर्जा एजेंसी
विवरण: अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में वैश्विक स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) का उत्सर्जन 32.5 गीगाटन की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गया.
14. d. फेस ऑथेंटिकेशन
विवरण: भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) द्वारा घोषित नये नियमों के तहत आधार कार्ड का सत्यापन अब चेहरे से भी कराना होगा.
15. a. 300%
विवरण: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 5 वर्षों में नशीले पदार्थों की ज़ब्ती के मामलों में 300% की वृद्धि हुई है और 2017 में सर्वाधिक 3.6 लाख किलोग्राम नशीले पदार्थ ज़ब्त किए गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation