वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इराक थॉमस 28 अप्रैल 2016 को सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने.
23 वर्षीय थॉमस ने महज 21 गेंदों में शतक जड़ते हुए क्रिस गेल द्वारा बनाए गए 30 गेंद में शतक के रिकॉर्ड को तोडा.
उन्होंने ये अदभुत रिकॉर्ड त्रनिदाद व टोबेगो क्रिकेट एसोसिएशन के टी-20 टूर्नामेंट में बनाया. यह मैच स्क्रेबॉरह और स्पेसाइड्स के बीच खेला गया.
मैच में थॉमस ने 31 गेंदों में 5 चौके और 15 छक्के की मदद से 131 रनों की विस्फोटक पारी खेली. थॉमस की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत स्क्रेबॉरह की टीम ने 152 रनों के लक्ष्य को महज 8 ओवर में जीत हासिल कर लिया.
थॉमस से पहले टी20 में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है.
गेल ने ये रिकॉर्ड 2013 के आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ बनाया था. उस मैच में गेल ने रिकॉर्ड 175 नाबाद रनों की पारी खेली थी. गेल ने इस मैच में मात्र 30 गेंदों में शतक बनाया था.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation