Hot air balloon: वाराणसी में 17 नवंबर से 19 नवंबर तक एक हॉट एयर बैलून कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. हॉट एयर बैलून की सवारी लोगों को 1,000 फीट की ऊंचाई तक ले जाएगी, जिससे वे क्षेत्र के सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकेंगे. आसमान से काशी को देखने के लिए 17 से 19 नवंबर तक हॉट एयर बैलून शो आयोजित किया जा रहा है.
यह शो 19 नवंबर यानी देव दीपावली तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान वाराणसी के लोगों, तीर्थयात्रियों और टूरिस्टों को हॉट एयर बैलून में 1,000 फीट की ऊंचाई से काशी की खूबसूरती का आनंद उठाने का मौका मिलेगा. हॉट एयर बैलून शो के दौरान व्यवस्था बनी रहे इसके लिए वाराणसी पुलिस ने बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड तथा फायर ब्रिगेड के दस्तों को भी तैनात किया है.
अधिकतम 1 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकने वाले इन बैलून में एक बार में 30 लोग उड़ान भर सकेंगे. वाराणसी के जिला आयुक्त दीपक अग्रवाल के अनुसार, 11 हॉट एयर बैलून होंगे जो वाराणसी में हॉट एयर बैलून इवेंट का हिस्सा होंगे. इसमे प्रतिदिन चार सौ सैलानी उड़ान भरेंगे. इन बैलूनों को भारत सहित यूके, पोलैंड, यूरोप के पायलट उड़ाएंगे.
इस स्टेडियम को स्टेशन बनाया गया
बैलून को उड़ाने और उतारने के लिए राजघाट के सामने डोमरी, सीएचएस खेल मैदान, बीएलडब्ल्यू खेल मैदान और सिगरा स्टेडियम को स्टेशन बनाया गया है. बैलून उड़ाने के लिए 8 पायलट काशी आ गए हैं, इनमें से 7 विदेशी हैं.
हॉट एयर बैलून टिकट प्राइस
हॉट एयर बैलून वाराणसी दिन: 17 से 19 नवंबर
हॉट एयर बैलून टिकट: प्रति व्यक्ति 500 रुपए
हॉट एयर बैलून सवारी की अवधि: 45 मिनट
वाराणसी में हॉट एयर बैलून: एक नजर में
• अधिकतम 1 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकने वाले इन बैलून में एक बार में 30 लोग उड़ान भर सकेंगे.
• पर्यटन विभाग ने इसके लिए प्रति व्यक्ति 500 रुपए का टिकट रखा है.
• हॉट एयर बैलून फेस्टिवल का टिकट आफलाइन पर्यटन विभाग के कार्यालय से लोग प्राप्त कर सकते हैं. यह टिकट 16 नवंबर को सुबह दस बजे से 17 नवंबर की शाम पांच तक मिलेगा.
• हॉट एयर बैलून के टेक-ऑफ और लैंडिंग की सुविधा के लिए वाराणसी के आसपास कुल चार स्टेशन बनाए गए हैं.
क्या हॉट एयर बैलून की सवारी सुरक्षित है?
वाराणसी के जिला आयुक्त दीपक अग्रवाल ने बताया कि हॉट एयर बैलून उड़ाने के लिए आठ पायलटों को बुलाया गया है, जिनमें सात विदेशी देशों के हैं. हॉट एयर बैलून की सवारी एटीसी की निगरानी में की जाएगी. गुब्बारे की सुरक्षित लैंडिंग आदि को परखा जा रहा है. दीपक अग्रवाल ने कहा कि वेंडर काशी में हॉट एयर बैलून राइड को लेकर खासा उत्साह दिखा रहे हैं.
हॉट एयर बैलून कैसे उड़ान भरता है?
हॉट एयर बैलून गरम हवा और जिस स्थान पर उन्हें उड़ान भरना है वहां पर हवा की दिशा के मुताबिक उड़ते हैं. गुब्बारे के अंदर आग से हवा को गरम किया जाता है. इससे वह बाहर की हवा से हल्का हो जाता है. यह बैलून एक सिंथेटिक गुब्बारा होता है. इसमें एक बड़ी सी बास्केट लगी रहती है, जिसमें क्रू और यात्री सवार होते हैं. गैस जलाने के लिए बर्नर होता है. इसके अतिरिक्त बैलून में सेफ्टी गियर भी उपलब्ध होते हैं.
पृष्ठभूमि
दिसंबर 2017 में गंगा नदी के तट पर दस दिवसीय लंबा हॉट एयर उत्सव आयोजित किया गया था. अयोध्या में दीपोत्सव के बाद काशी में देवदीपावली का रंग भी चटख होने जा रहा है. विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन के साथ-साथ इस बार हाट एयर बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इसके माध्यम से सैलानी आकाश से देवदीपावली के भव्य नयनाभिराम झांकी का नजारा देख सकेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation