फैक्ट बॉक्स: जानिए विश्व हिंदी दिवस (10 जनवरी) से जुड़ी रोचक जानकारी

Jan 10, 2019, 11:30 IST

भारतीय दूतावास इस दिन विशेष कार्यक्रमों के आयोजन कराकर विश्व हिंदी दिवस मनाते हैं. इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिंदी के लिए अनूठे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

World Hindi Day 2019 celebrated across the globe
World Hindi Day 2019 celebrated across the globe

विश्व हिंदी दिवस प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य दुनिया भर में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए अनुकूल माहौल तैयार करना तथा हिंदी को विश्व की प्रचलित भाषा के रूप में प्रस्तुत करना है.

भारत के बाहर दूसरे देशों में स्थित भारतीय दूतावास इस दिन विशेष कार्यक्रमों के आयोजन कराकर विश्व हिंदी दिवस मनाते हैं. इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिंदी के लिए अनूठे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.

विश्व हिंदी दिवस (World Hindi Day)

•    सबसे पहला विश्व हिंदी सम्मेलन 10 जनवरी 1975 को नागपुर में हुआ था, जिसमें 30 देशों के 122 प्रतिनिधि शामिल हुए थे.

•    प्रत्येक वर्ष 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाने की घोषणा 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने की थी.

•    विश्व भर में बोली जाने वाली भाषाओँ में से हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली पांच भाषाओं में से एक है.

•    पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, न्यूज़ीलैंड, संयुक्त  अरब अमीरात, युगांडा, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद, मॉरिशस और साउथ अफ्रीका समेत कई देशों में हिंदी बोली जाती है.

•    हिंदी के महत्व को समझते हुए वर्ष 2017 में ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी में पहली बार 'बड़ा दिन', ‘अच्छा’, 'बच्चा' और 'सूर्य नमस्कार' जैसे शब्दों को शामिल किया गया.

हिंदी दिवस (Hindi Diwas)

इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष 14 सितंबर को 'हिंदी दिवस' मनाया जाता है. 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया था तभी से 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 14 सितम्बर को हिंदी के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए इस दिन हिंदी दिवस मनाने का फैसला किया था. तभी से प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News