मेघालय में ‘क्रेम पुरी’ नामक 24,583 मीटर लंबी दुनिया की सबसे लंबी रेतीले पत्थर की गुफा की खोज की गयी है. पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय में दुनिया की सबसे बड़ी बलुआ पत्थर की गुफा है.
क्रेम पुरी गुफा:
• क्रेम पुरी गुफा बलुआ पत्थर की गुफा है.
• यह भूमिगत गुफा, ईदो जूलिया, वेनेजुएला की विश्व रिकॉर्ड धारक ‘क्यूवा डेल समन’ नामक गुफा से 6,000 मीटर से अधिक लंबी है.
• गुफा में डायनासोर के जीवाश्म हैं, जो 66-76 मिलियन वर्ष पहले रहते थे.
• इस गुफा की खोज 2016 में की गई थी.
• इस गुफा की खोज करने वाली संस्था मेघालय एडवेंचर एसोशिएसन ने इस गुफा का नाम क्रेम पुरी दिया है.
यह मेघालय एडवेंचरर्स एसोसिएशन (एमएए) द्वारा मापी गई है. गुफा की लंबाई की माप इस साल 5 फरवरी को शुरु की गई थी, जो कि हाल ही में पूरी हुई है. यह सामान्य श्रेणी में भारत की दूसरी सबसे लंबी गुफा भी बन गई है. मेघालय के जैंतिया पहाड़ियों में भारत की सबसे लम्बी गुफा क्रेम लिअट प्राह-उमीम-लैबिट प्रणाली है.
इस गुफा की खोज कर रहे टीम में इंग्लैंड, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, रोमानिया, पोलैंड, नीदरलैंड, इटली आदि देशों के तीस वैज्ञानिक शामिल थे. इस टीम ने 25 दिनों में इस गुफा की माप की और छानबीन की.
यह भी पढ़ें: नागालैंड में पानी पर रहने वाले कीटों की नई प्रजाति की खोज
Comments
All Comments (0)
Join the conversation