कर्नाटक में भाजपा विधायक दल के नेता बी.एस. येदियुरप्पा ने 17 मई 2018 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच बी.एस. येदियुरप्पा को शपथ दिलाई. बी.एस. येदियुरप्पा ने तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है.
येदियुरप्पा ने बीजेपी के केंद्रीय और राज्य के नेताओं और नवनिर्वाचित विधायकों के बीच कन्नड़ भाषा में शपथ ली. वे कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री बन गए हैं.
येदियुरप्पा सरकार को बहुमत साबित करना होगा |
येदियुरप्पा सरकार को 15 दिनों के अंदर विधानसभा में विश्वास मत हासिल करना होगा. आज सिर्फ केवल बी.एस. येदियुरप्पा ने ही शपथ ली है. विधानसभा में येदियुरप्पा सरकार विश्वासत मत हासिल करने के बाद मंत्रिमंडल को शपथ दिलाएगी. |
सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई:
कांग्रेस और जेडीएस ने 16 मई 2018 को येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. कोर्ट ने रात 2 बजे हुई सुनवाई में याचिका को खारिज करते हुए कहा कि राज्यपाल के फैसले पर रोक नहीं लगाई जा सकती है.
विधानसभा चुनाव में जहां भाजपा 104 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है वहीं चुनाव के बाद बने कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन के 116 विधायक हैं. इस गठबंधन ने भी राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया था.
चुनाव में मिली सीटों की संख्या:
कर्नाटक में 12 मई को 222 निर्वाचन क्षेत्रों में हुए चुनाव में बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस को 78 व जेडी (एस) को अपनी सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ 38 सीटों पर जीत हासिल हुई है. ऐसे में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला और राज्य में त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति है.
यह भी पढ़ें: कैबिनेट फेरबदल: स्मृति ईरानी को सूचना प्रसारण मंत्रालय से हटाया, पीयूष गोयल अस्थायी वित्त मंत्री
बी.एस. येदियुरप्पा के बारे में:
• येदियुरप्पा का जन्म 27 फ़रवरी 1943 को भारत के कर्नाटक राज्य के मांड्या जिले के बुक्कनकेरे में हुआ था.
• येदियुरप्पा कर्नाटक राज्य की विधानसभा में शिकारीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रतिनिधि हैं.
• येदियुरप्पा कर्नाटक के बड़े लिंगायत नेता हैं.
• वे पहली बार 2007 में 7 दिनों के लिए मुख्यमंत्री बने और इसके बाद 30 मई 2008 को दूसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली, जिसे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद जुलाई 2011 में छोड़नी पड़ी थीं.
• वे किसी भी दक्षिण भारतीय राज्य में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation