भारतीय कामगारों में अपना बिजनेस शुरू करने की महत्वाकांक्षा सर्वाधिक है. आधे से अधिक यानि 56% लोग अपनी वर्तमान नौकरी छोड़कर खुद का उद्यम शुरू करने की इच्छा रखते हैं. यह निष्कर्ष रेंडस्टेड वर्कमोनिटर द्वारा किए गए सर्वे में एक रिसर्च के बाद निकाला गया है.
रेंडस्टेड वर्कमोनिटर की रिसर्च के अनुसार, 83% भारत के कामगार अपना बिजनेस शुरू करने की इच्छा रखते हैं जबकि वैश्विक स्तर पर यह औसत 53% है.
सर्वेक्षण रिपोर्ट-
रेंडस्टेड इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ पॉल डुपिस के अनुसार इसका मुख्य कारण स्थिर कारोबारी माहौल, एफडीआई सीमा बढ़ाने संबंधी बाजारोन्मुखी सुधारों, जीएसटी के कार्यान्वयन और मेक इन इंडिया व डिजिटल इंडिया जैसी पहलों से नयी आकांक्षा और महत्वाकांक्षा वाला भारतीय वर्ग पल्लवित हो रहा है.
सर्वे के मुख्य तथ्य-
- रेंडस्टेड वर्कमोनिटर के सर्वे के अनुसार, 45-54 वर्ष आयुवर्ग में 37% लोग अपना खुद का काम शुरू करना चाहते हैं.
- 25-34 वर्ष आयु वर्ग में 72% और 35-44% आयुवर्ग में 61 % लोग अपना काम शुरू करना चाहते हैं.
सर्वे में शामिल लगभग 86% लोगों ने संकेत दिया है कि भारत में स्टार्टअप शुरू करने के लिए अनुकूल माहौल है. वहीं 84% का कहना है कि भारत सरकार देश में नये स्टार्टअप का समर्थन कर रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation