फ्रांस ने अंजलि गोपालन को अपने सर्वश्रेष्ठ नागरिक सम्मान शेवेलियर डे ला लेजन डी'ओन्नेउर (Chevalier de la Legion d’Honneur) से 25 अक्टूबर 2013 को सम्मानित किया. अंजलि गोपालन को ट्रांसजेंडर और एचआईवी संक्रमित मरीजों के लिए किए गए उनके कार्यों हेतु इस सम्मान से सम्मानित किया गया.
अंजलि गोपालन को एक कार्यक्रम में यह सम्मान फ्रांस की महिला अधिकार मामलों की कैबिनेट मंत्री नाजत वलाउद बेल्कासेम ने प्रदान किया.
अंजलि गोपालन से संबंधित मुख्य तथ्य
• अंजलि गोपालन एक भारतीय मानवाधिकार और पशु अधिकार कार्यकर्ता है.
• उन्होंने नाज फाउंडेशन (इंडिया) ट्रस्ट की स्थापना की, नाज फाउंडेशन (इंडिया) ट्रस्ट एचआईवी पॉजिटिव बच्चों और समलैंगिकों की सहायता करता है.
• अंजलि गोपालन ने न्यूयॉर्क में सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर करियर शुरू किया था, जहां उन्होंने दक्षिण-पूर्व एशिया से जाने वाले लोगों के लिए काम किया.
• अंजलि गोपालन का जन्म 1 सितम्बर 1957 को हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation