अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह ने 27 जनवरी 2014 को एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया. नौवहन के आयुक्त -कम- सचिव को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस समिति का कार्य द्वीप के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर संचालित किया जा रहे सभी पर्यटक वाहिकाओं के सुरक्षा मानकों की समीक्षा करना है.
यह समिति द्वीपों पर जहाजों के संचालन की अनुमति केवल अपने सुरक्षा मानकों में मंजूरी प्राप्त करने के बाद ही देगी. समिति के गठन के अलावा, द्वीप के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने भी 26 जनवरी 2014 को हुई नाव दुर्घटना, जिसमें 13 महिलाओं सहित 21 लोगों की मृत्यु हो गयी थी उसके न्यायिक जांच के आदेश दे दिये हैं. एके सिंह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रत्येक सदस्य को एक लाख रुपये की अनुग्रह राशि भुगतान की भी घोषणा की गई है.
पृष्ठभूमि
एक्वा मरीन नामक नाव 26 जनवरी 2014 को अंडमान में पोर्ट ब्लेयर के पास रॉस द्वीप और उत्तरी खाड़ी के बीच पलट गयी थी. इसमें 43 पर्यटक सवार थे. नाव के पलट जाने से बाईस व्यक्ति डूब गये थे. मृत लोगों में 16 लोग तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले से थे अन्य तीन महाराष्ट्र से थे और एक उत्तर प्रदेश तथा अन्य एक पश्चिम बंगाल से थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation