भारतीय रिजर्व बैंक की डिप्टी गवर्नर श्यामला गोपीनाथ ने देश में पहली बार अंतरबैंकिंग मोबाइल भुगतान सेवा (आइएमपीएस) का प्रारम्भ मुंबई में 22 नवंबर 2010 को किया. मोबाइल फोन से धन के हस्तांतरण के लिए आवश्यक है कि धन भेजने वाले और स्वीकार करने वाले ने बैंक से अपना मोबाइल मनी पहचान पत्र (एमएमआईडी) प्राप्त किया हो. भारतीय रिजर्व बैंक ने एक दिन में मोबाइल से धन का हस्तांतरण करने की सीमा 50 हजार रुपये तय कर रखी है. स्टेट बैक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैक, आईसीआईसीआई सहित सात बैकों ने इस सेवा को शुरू कर दिया.
अंतरबैंकिंग मोबाइल भुगतान सेवा को दस बैकों की ओर से प्रवर्तित संस्था नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने तैयार किया है. अंतरबैंकिंग मोबाइल भुगतान सेवा वर्तमान में नेशनल फाइनेंशियल स्विच (एनएफएस) के नेटवर्क पर काम करेगी. यह सुविधा हर प्रारूप के मोबाइल पर उपलब्ध है.
विदित हो कि भारतीय रिजर्व बैंक ने एनएफएस की सुविधा 27 अगस्त 2004 को शुरू की था. इस नेटवर्क में वर्तमान में 51 बैक एटीएम की सुविधा प्रदान कर रहे है. सक्ककसहU
Comments
All Comments (0)
Join the conversation